10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैग में भरकर ले जा रहे थे ऐसी चीज… देखकर पुलिस के उड़े होश, भेजा जेल

Crime News : पुलिस ने दो मामलों में 13 किलो गांजा के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
ganja_taskari.jpg

Mahasamund Crime News : पुलिस ने दो मामलों में 13 किलो गांजा के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पहले मामले में झिलमिला चौक पर मोटरसाइकिल से गांजा का परिवहन कर रहे दो लोगों से आठ किलो गांजा और दूसरे मामले में एक वाहन से गांजा परिवहन कर रहे तीन लोगों से पांच किलोग्राम गांजा सरायपाली पुलिस ने पकड़ा।

यह भी पढ़ें : बिना कपड़े के खून से सनी मिली महिला की लाश, पुलिस जता रही हत्या की आशंका, इलाके में सनसनी

थाना से मिली जानकारी अनुसार पुलिस को मोबाइल से सूचना मिली कि मोटर साइकिल में ओडिशा से मध्यप्रदेश मोटरसाइकिल में गांजा का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम झिलमिला के पास पहुंचकर मोटरसाइकिल के आने का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक बाइक आती दिखी। जिसे रोककर वाहन में रखे सामान की तलाशी ली। 8 पैकेट में 8 किलो गांजा (कीमत 1.60 हजार) मिला।

यह भी पढ़ें : Weather Update : आ गया एक और तगड़ा पश्चिमी विक्षोभ, होगी धुआंधार बारिश या बढ़ेगी ठंड? जारी हुआ पूर्वानुमान

गांजा की तस्करी कर रहे आरोपी अवध पटेल (28) महाराजपुर जिला छतरपुर मध्यप्रदेश एवं गणेश दहायत (28) जिगदहा थाना देवेंद्र नगर जिला पन्ना मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया। दूसरे मामले ओडिशा से छत्तीसगढ़ पदमपुर मार्ग पर तीन लोगों को अर्जुंडा चौक के पास 5 किलो गांजा (कीमती 100000) के साथ पकड़ा गया। पकड़ गए आरोपियों में दीपेश नंद (48) चरोदा भिलाई छत्तीसगढ़ और मकरंद मेहेर (41) मोती नगर बोरिया खुर्द रायपुर, दिलीप देवांगन (35) भिलाई वार्ड-3 जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ को पकड़ा गया है।