
Mahasamund Crime News : पुलिस ने दो मामलों में 13 किलो गांजा के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पहले मामले में झिलमिला चौक पर मोटरसाइकिल से गांजा का परिवहन कर रहे दो लोगों से आठ किलो गांजा और दूसरे मामले में एक वाहन से गांजा परिवहन कर रहे तीन लोगों से पांच किलोग्राम गांजा सरायपाली पुलिस ने पकड़ा।
थाना से मिली जानकारी अनुसार पुलिस को मोबाइल से सूचना मिली कि मोटर साइकिल में ओडिशा से मध्यप्रदेश मोटरसाइकिल में गांजा का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम झिलमिला के पास पहुंचकर मोटरसाइकिल के आने का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक बाइक आती दिखी। जिसे रोककर वाहन में रखे सामान की तलाशी ली। 8 पैकेट में 8 किलो गांजा (कीमत 1.60 हजार) मिला।
गांजा की तस्करी कर रहे आरोपी अवध पटेल (28) महाराजपुर जिला छतरपुर मध्यप्रदेश एवं गणेश दहायत (28) जिगदहा थाना देवेंद्र नगर जिला पन्ना मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया। दूसरे मामले ओडिशा से छत्तीसगढ़ पदमपुर मार्ग पर तीन लोगों को अर्जुंडा चौक के पास 5 किलो गांजा (कीमती 100000) के साथ पकड़ा गया। पकड़ गए आरोपियों में दीपेश नंद (48) चरोदा भिलाई छत्तीसगढ़ और मकरंद मेहेर (41) मोती नगर बोरिया खुर्द रायपुर, दिलीप देवांगन (35) भिलाई वार्ड-3 जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ को पकड़ा गया है।
Published on:
15 Feb 2024 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
