13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: राशन दुकानों में चावल उत्सव की शुरुवात, 9 राशनकार्डधारियों को मिला 3 माह का चावल

CG News: हितग्राहियों को समय पर चावल 3 माह का दें। माप तौल में गड़बड़ी न हो, इसका ध्यान रखे। स्टाक प्रतिदिन कम से कम 100 राशन कार्डधारियों के हिसाब से रहे तथा दुकान निर्धारित समय पर खोला जाए।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: राशन दुकानों में चावल उत्सव की शुरुवात, 9 राशनकार्डधारियों को मिला 3 माह का चावल

शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में चावल उत्सव प्रारम्भ (Photo Patrika)

CG News: शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में चावल उत्सव प्रारम्भ हो गया है। मंगलवार को प्रज्ञा सहकारी समिति द्वारा संचालित सार्वजनिक वितरण केन्द्र में चावल उत्सव मनाया गया।

यह भी पढ़ें: CG News: नए राशन दुकान के लिए आवेदन, 6 जून तक करें अप्लाई

इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, पार्षद पियूष साहू, सोनाधर सोनवानी, पप्पू ठाकुर, भाजपा नेता हनीष बग्गा, मकसुद खान, अमित साहू, गौरव राठी प्रमुख रूप से उपस्थित होकर 3 माह का चावल वितरण कर चावल उत्सव का शुभारम्भ किया। 9 राशन कार्डधारियों को चावल दिया गया। बीपीएल राशन कार्ड धारियों के अलावा एपीएल राशन कार्ड के हितग्राहियों को भी एक साथ 3 माह का चावल शासन द्वारा दिया जाना है।

राशन दुकान के संचालक को हिदायत दी गई कि सभी हितग्राहियों को समय पर चावल 3 माह का दें। माप तौल में गड़बड़ी न हो, इसका ध्यान रखे। स्टाक प्रतिदिन कम से कम 100 राशन कार्डधारियों के हिसाब से रहे तथा दुकान निर्धारित समय पर खोला जाए। राशन केन्द्र में लगे निगरानी समिति सूची में पुराने जनप्रतिनिधियों का नाम विलोपित कर नए जनप्रतिनिधि का नाम रखें।

निगरानी समिति की बैठक भी माह में एक बार बुलाई जाए और आस-पास के लोगों में चावल उत्सव का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें कि लोग शीघ्र आकर राशन लें। राठी ने यह भी बताया कि जून माह में 3 माह का चावल दिया जा रहा है। हितग्राहियों से अपील है कि निकट के राशन दुकान में पहले पहुंचकर अपना चावल पहले मुफ्त में पाए।