
School Closed : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत जम्हारी के आश्रित ग्राम लिमाऊगुड़ा के लोगों ने शिक्षक की मांग को लेकर प्राइमरी स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। तालाबंदी की जानकारी मिलते ही बीईओ व बीआरसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल एक शिक्षक की व्यवस्था की। तब ग्रामीण माने।
School Closed: ग्राम लिमाउगुड़ा के पालक चित्रसेन निषाद, दिलेश्वर चौहान, उमेश साव, लालकुमार, जोगेश्वर निषाद, जनक राम चौहान आदि ने बताया कि लिमाऊगुड़ा प्राथमिक शाला में 56 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए एक ही शिक्षक है। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पालकों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को 23 अगस्त को आवेदन देकर शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की थी।
Mahasamund News: इसके अलावा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को पुन: आवेदन देकर ध्यानाकर्षण कराया था। आवेदन देने के लगभग डेढ़ माह बाद भी आवेदन पर संज्ञान नहीं लेने पर पालकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। पालक 14 अक्टूबर को एकत्रित होकर स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। लगभग दो घंटे तक पालकों ने तालाबंदी जारी रखी। बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। तत्काल मौके पर बीइओ व बीआरसी पहुंचे। एक शिक्षक की व्यवस्था करने के बाद ही ग्रामीण माने।
सरायपाली विकास खण्ड शिक्षाअधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी ने बताया कि स्कूल खुला था। शिक्षक की मांग को लेकर मुख्य गेट पर पालक ताला लगाए थे और बाहर बैठे थे। पालकों की मांग पर वहां काकेनचुआं से छबिलाल साव को एक शिक्षा सत्र के लिए व्यवस्था की गई है। अब स्कूल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी
स्कूल के प्रधान पाठक राधेश्याम चौहान ने कहा कि विगत सत्र 2023 दिसंबर से स्कूल एक शिक्षकीय हो गया है। जबकि, स्कूल में कई प्रकार की गतिविधियां सिखाई जा रही हैं। ऐसे में एक शिक्षक स्कूल में 5 कक्षाओं को बराबर समय देकर पढ़ाना संभव नहीं है। जिसे ग्रामीणों, पालकों ने गंभीरता से लेते हुए बीइओ को स्कूल में एक और शिक्षक की मांग की, लेकिन उनकी मांगों पर शिक्षा विभाग ने अमल नहीं किया तो पालक मुख्य गेट पर ताला लगाए थे। लेकिन, स्कूल खुला था।
Updated on:
15 Oct 2024 02:55 pm
Published on:
15 Oct 2024 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
