
कलयुगी बेटा बना कसाई, मामूली विवाद पर गला दबाकर मां की कर दी हत्या, ऐसे खुला राज
Mahasamund Crime News : मोटर साइकिल को लेकर हुए विवाद में बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। बागबाहरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि 11 जुलाई की रात करीब 11 बजे आरोपी वीरेंद्र कुमार यादव और उसकी मां मृतका सुनीता यादव के बीच मोटर साइकिल की बात को लेकर आपस में लड़ाई-झगड़ा हुआ। (mahasamund crime news) आरोपी वीरेंद्र कुमार यादव ने अपनी मां सुनीता यादव को धक्का दिया।
Mahasamund Crime News : जिससे वह जमीन पर गिर गई। मां किसी को कुछ बता देगी कहकर आरोपी ने डायनिंग टेबल में पड़े गमछा से सुनीता यादव को गला दबा दिया। जिससे मृत्यु हो गई। (crime news in hindi) घटना के बाद आरोपी वीरेंद्र कुमार यादव पिता आनंद राम यादव (28) ने अपनी पत्नी सुनंदा को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी तथा साक्ष्य छुपाने की नियत से मृतका को बाथरूम में गिर जाने से चोट लगना बताकर इलाज कराने सीएचसी बागबाहरा लेकर गया। (cg crime news) वहां चिकित्सक द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण दम घुटना और हत्या बताया।
Mahasamund Crime News : मर्ग जांच पर अपराध धारा 302, 201, 506 का घटित होना पाए जाने से आरोपी वीरेंद्र कुमार यादव पिता आनंद राम यादव (28) वार्ड-2 शांति नगर बागबाहरा के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। (cg crime news) विवेचना के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। (crime news today) आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद लाल रंग का गमछा और खून से सना हुआ सोफे के कवर से फर्श में लगे खून को साफ किया। (crime news) पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
Published on:
18 Jul 2023 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
