9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खेतों की सूरत बिगाड़ रहे जंगली सूअर, वन कर्मचारियों के लिए बने चुनौती

जंगली हाथियों के बाद अब जंगली सूअरों के समूह भी मैदानी इलाकों में घुसकर खेतों में तैयार फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं

2 min read
Google source verification
pig

महासमुंद. जंगली हाथियों के बाद अब जंगली सूअरों के समूह भी मैदानी इलाकों में घुसकर खेतों में तैयार फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जंगली सूअरों का दल जिन खेतों में पहुंचता है, वहां फसल पूरी तरह चौपट हो जाती है। हाथियों के आगे बेबस किसान अब जंगली सूअरों की नई समस्या से जूझ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के करीब ही कंटोरी नाला के आसपास जंगली सूअरों ने आतंक मचा रखा है। ग्रामीणों ने बताया जंगली सूअरों ने ग्राम परसवानी और बिरकोनी के बीच तलवा तालाब के पास डेरा जमाया। वंशवृद्धि के साथ ही सूअरों का कुनबा एक बड़ा समूह का रूप ले चुका है। जो ग्राम परसवानी, कांपा व बिरकोनी के खारों में धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। दिन में pig तालाब और नालों के पास झोडिय़ों में छिपे होते हैं, वहीं रात में दल के दल खेतों में घुस जाते हैं। ये न केवल धान की बालियों को खाते हैं, बल्कि मिट्टी के भीतर भी चारे की तलाश में फसलों को जड़ से उखाड़ देते हैं। जिन खेतों में जंगली सूअरों का धावा होता है, वहां की पूरी फसल मिट्टी में गिरी-पड़ी और सनी नजर आती है। कांपा और बिरकोनी के किसानों ने बताया कि जंगली pig कब कौन से खेत को निशाना बनाएंगे इसका ठिकाना नहीं। जिस खेत में शाम को फसल लहलहाती नजर आती है, सुबह उस खेत की सूरत बिगड़ी नजर आती है। बीते एक महीने में बिरकोनी और कांपा के 30-35 किसानों के करीब 80 एकड़ की फसलों को नुकसान होने की जानकारी मिली है।

जंगली सूअरों के डर से किसान दिन में भी खेतों की ओर अकेले जाने से डर रहे हैं। किसानों ने बताया कि कई मादा सूअरों ने बच्चा जना है। वे आक्रामक तेवर दिखा रहे हैं।

रबी में 3 साल से आ रहे, खरीफ में पहली
किसानों ने बताया कि ग्राम परसवानी में जंगली Pig पिछले तीन साल से आ रहे हैं। जहां रबी के सीजन में बड़े पैमाने पर भुट्टे की खेती की जाती है। जंगली Pig खेतों में घुसकर भुट्टे चट कर जाते हैं। खरीफ सीजन में जंगली Pig क्षेत्र में पहली बार आए हैं। इससे किसानों में चिंता बढ़ गई है।

जंगली Pig क्षेत्र के किसानों के लिए नई चुनौती बन रहे हैं। वन विभाग को इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।
शिव पटेल, जनपद सदस्य

रबी में भुट्टे की खेती के लिए जंगली Pig पिछले तीन साल से समस्या पैदा कर रहे हैं, हम वन विभाग को लगातार रिपोर्टिंग करते रहे हैं।
एसएस गौतम, कृषि विकास अधिकारी


बड़ी खबरें

View All

महासमुंद

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग