10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Crime:पैसों को लेकर हुआ झगड़ा, भाई ने बड़ी बहन की कर दी हत्या,

CG Crime: पैसों की मांग करते हुए झगड़ा किया। गुस्से से उसने आंगन में पड़े लकड़ी के गुटके को बहनों को मारने के उद्देश्य से फेंका। चारों बहनें अपनी जान बचाने भागने लगीं।

CG Crime:पैसों को लेकर हुआ झगड़ा, भाई ने बड़ी बहन की कर दी हत्या,
भाई ने बड़ी बहन की कर दी हत्या (Photo Patrika)

CG Crime: पैसे की बात को लेकर भाई ने अपनी बड़ी बहन के सिर पर लकड़ी के गुटके वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वार्ड-15 आदर्श नगर बसना के माता दरबार मोहल्ले में किराए के मकान में सलमा जौहरी अपनी तीन बहनों एवं अपनी मां के साथ रहती थी।

यह भी पढ़ें: नाबालिग से गैंगरेप- हत्या के दोषियों की फांसी बदली उम्रकैद में… हाईकोर्ट ने कहा- मृत्युदंड देना उचित नहीं

सलमा जौहरी का छोटा भाई गोलू उर्फ सलीम जौहरी शादी कर अपने परिवार के साथ किराए के मकान में दूसरे मोहल्ले में रहता है। गोलू उर्फ सलीम जौहरी ड्राइवरी कर जीवन-यापन करता है। जबकि, सलमा जौहरी ब्यूटी पार्लर एवं मेंहदी लगाने से प्राप्त आमदनी से अपनी तीन छोटी बहनों एवं मां की परवरिश की जिम्मेदारी संभाल रही थी। सलीम जौहरी नशे का आदि था। वह अपनी मां के घर आकर अपनी बहन सलमा सहित तीनों बहनों एवं अपनी मां को पैसों के लिए तंग करता था।

मंगलवार की रात को भी वह पैसों की मांग करते हुए झगड़ा किया। गुस्से से उसने आंगन में पड़े लकड़ी के गुटके को बहनों को मारने के उद्देश्य से फेंका। चारों बहनें अपनी जान बचाने भागने लगीं। बड़ी बहन सलमा जौहरी के सिर में लकड़ी का गुटका जोर से लगा। गंभीर चोट लगने से जमीन पर गिर पड़ी। सलमा जौहरी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। बसना थाना प्रभारी नरेन्द्र राठौर ने बताया कि भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिमांड पर भेजा जा रहा है।