10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन क्षेत्रों को ऑक्सीवन बनाने प्रशासन की नई योजना, इस साल 1 लाख अधिक पौधे रोपने का टारगेट

मानसून बारिश के शुरू होते ही प्रशासन आक्सीवन बनाने का कार्य शुरू कर देगी

2 min read
Google source verification
Tree Planting

OxyZone

महासमुंद. इस साल वन विभाग जिले में 40 लाख पौधों का रोपण करेगा। इस अभियान को प्रारंभ करने के लिए विभाग को मानसूनी बारिश का इंतजार है। पिछले साल रोपे गए ३९ लाख में से हजारों पौधे अल्पवर्षा व सुरक्षा के अभाव मुरझा गए। एक बार फिर लाखों रुपए खर्च कर पौधरोपण की तैयारी की जा रही है।

ऑक्सीवन में रोपे गए पौधे पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम के कारण पेड़ों की शक्ल ले रहे हैं। वहीं अन्य क्षेत्रों में रोपित पौधों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने ज्यादा प्रयास नहीं किया है। इस वर्ष भी जिले में वन विभाग ने 2960.916 हेक्टेयर में 4008602 पौधरोपण का लक्ष्य रखा है। नर्सरी में पौधे तैयार हो चुके हंै। बारिश शुरू होते ही पौधरोपण का अभियान शुरू हो जाएगा। वन विभाग के अनुसार इस वर्ष विभागीय योजना के तहत करीब 893 हेक्टेयर में 3,48,400 छायादार व फलदार पौधे रोपे जाएंगे। इसी प्रकार हरियर छत्तीसगढ़ कोष योजना के तहत बागबाहरा, पिथौरा सरायपाली एवं महासमुंद में 116.040 हेक्टेयर में 1166.06 पौधों का रोपण होगा। मुख्यमंत्री बांस बाड़ी योजना, मनरेगा, पादप बोर्ड, कैम्पा योजना के तहत 23 लाख पौधों का रोपण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाना है। महासमुंद में धनसूली, महासमुंद एवं जलकी सहित पिथौरा 10, बागबाहरा 2, बसना 4 एवं सरायपाली में 15 स्थानों पर विभागीय मद से पौधरोपण होगा।

फैक्ट फाइल


















































योजना का नामहेक्टेयर मेंपौधे की संख्या
विभागीय योजना896.00358400
हरियर छग कोष116.050116606
हरियाली प्रसार000120000
मुख्यमंत्री बांस बाड़ी0.00035000
मनरेगा के तहत49.04023788
पादप बोर्ड00025000
कैम्पा मद से189908262249808

योग


2960.9164008602

मुख्यमंत्री बांस बाड़ी योजना के तहत जिले तीन ब्लॉकों में पौधरोपण करने की तैयारी की जा रही है। मनरेगा के तहत यह काम होगा। महासमुंद के बरोंडाबाजार में नगर वन मिश्रित, बागबाहरा के लुकुपाली मुक्तिधाम, मुनगासेर, तेंदूकोना, देवरी, सरायपाली के परसकोल और कोइलबहाल में करीब 23788 पौधों का रोपण 49.040 हेक्टेयर में होगा।

शहर में रेलवे लाइन से दलदली मार्ग के मध्य एक नया ऑक्सीवन बनाने की तैयारी चल रही है। इस तरह शहर में दो ऑक्सीवन हो जाएंगे। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस ऑक्सीवन में पीपल, बरगद, नीम के पौधे लगाए जाएंगे। इस ऑक्सीवन में भी चलने व साइकिलिंग के लिए ट्रैक भी बनाए जाएंगे।

महासमुंद वन विभाग के एसडीओ अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि जिलेभर में 40 लाख 8602 पौधे रोपे जाएंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही है। जैसे ही बारिश शुरू होगी, पौधरोपण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।