10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी दिलाने के बहाने ठगे लाखों, बोला – यहां निकली है 40 पोस्ट, सब भर्तियां मेरे अंदर ही है और फिर

उसने रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद में 40 लोगों को मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
crime

नौकरी दिलाने के बहाने ठगे लाखों, बोला - यहां निकली है 40 पोस्ट, सब भर्तियां मेरे अंदर ही है और फिर

रायपुर. रायगढ़ स्थित स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत साहू काफी शातिर निकला। उसने रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद में 40 लोगों को मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की है। शशिकांत ने एमसीए की पढ़ाई की है। दो साल पहले वह स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का प्रशासनिक अधिकारी बना।

करीब साल भर पहले मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकला था। भर्ती प्रक्रिया शशिकांत के अधिकार क्षेत्र में ही होना था। इसका फायदा उठाते हुए उसने 40 युवक-युवतियों को नौकरी लगाने का झांसा दिया।

उसने आश्वासन दिया था कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान उनका चयन करवा देगा। इसके एवज में किसी से 50 हजार, तो किसी से 1 लाख रुपए करके कुल 26 लाख रुपए लिया था। नौकरी किसी को नहीं लगवाई और न ही पैसा वापस किया। टिकरापारा थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने महासमुंद में भी कुछ लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया है।

आरोपी ने जिन लोगों से पैसा लिया था, उनका दबाव बढऩे पर उन्हें मार्च 2018 से ईमेल के जरिए ज्वाइनिंग का लेटर दे दिया और उस माह की तनख्वाह भी दे दी। बाद में किसी को वेतन नहीं मिला और न ही ऑफिस में काम करने का मौका। इससे उन्हें शक हुआ और उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत की।

नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ली गई रकम को आरोपी ने सैर-सपाटे में उड़ा दिया। आरोपी अपनी पत्नी के साथ गोवा-मुंबई आदि शहरों में घूमने गया। इसके अलावा अपनी पत्नी को दिल्ली में यूपीएससी की कोचिंग भी करवा रहा है। पीडि़तों के मुताबिक कोचिंग के लिए भी उनकी ही राशि का इस्तेमाल किया गया है।