
कोर्ट में बीच सुनवाई ससुर-दामाद में हुई तू-तू, मैं-मैं, पीट गया बेचारा वकील
दुर्ग. संपत्ति विवाद की सुनवाई के दौरान एसडीएम न्यायालय में ससुर और दामाद की जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। इसे देख अधिवक्ता के बीच बचाव करने पर दामाद ने उसकी पिटाई कर दी।
जान से मारने की दे दी धमकी
अधिवक्ता विनय कुमार गुप्ता की शिकायत पर सिटी कोतावाली पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी रजीतदानी के खिलाफ गाली-गलौज करने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की धारा के तहत एफआईआर की है।
ससुर व दामाद में हुआ था विवाद
पुलिस के मुताबिक रंजीत दानी और उमा अली शाह के बीच संपति विवाद चल रहा है। उमा अली शाह ने अपने अधिवक्ता विनय कुमार गुप्ता के माध्यम से एसडीएम न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया है। परिवाद पर शुक्रवार को सुनवाई थी। शाम 5 बजे बयान दर्ज करते समय ससुर व दामाद में विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर अधिवक्ता ने समझाने का प्रयास किया था।
अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी पहुंचे सिटी कोतवाली
घटना की सूचना मिलते ही जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी सिटी कोतवाली पहुंचे थे। संघ के सचिव रविशंकर सिंह का कहना था कि आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने की धारा के तहत कार्यवाही करे। घटना के समय बयान दर्ज किया जा रहा था। इसी बीच आरोपी ने गाली-गलौज शुरू की।
यह है विवाद
अधिवक्ता के मुताबिक रंजीत ने उमा अली शाह के बेटी से प्रेम विवाह किया है। बाद में वह ससुराल में रहने लगा। धीरे-धीरे वह पूरे मकान में कब्जा कर लिया। अपने ससुर को घर से बाहर कर दिया। उमा अली शाह ने मकान वापस लेने एसडीएम न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया है।
Published on:
07 Jul 2018 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
