25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर तपन सरकार की मर्जी के बिना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी नहीं घुस पाते केंद्रीय जेल में, सबसे बड़ा खुलासा

एसआइटी तपन सरकार के इशारे पर अपराधिक गतिविधियों के साथ ही जमीन के बड़े सौदों में उसके दखल और वसूली के धंधे की शिकायतों की जांच करेगी।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Jul 07, 2018

patrika

गैंगस्टर तपन सरकार की मर्जी के बिना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी नहीं घुस पाते केंद्रीय जेल में, सबसे बड़ा खुलासा

दुर्ग. गैंगस्टर तपन सरकार के जेल से फैलाए गए अवैध कारोबार से लेकर उसको अपराध की दुनिया में जमे रहने में सहयोग करने वाले पुलिस और जेल अधिकारियों के नेटवर्क का खुलासा करने की तैयारी हो गई है। दुर्ग रेंज आइजी जीपी सिंह ने इस मामले में विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया है।

शिकायतों की जांच करेगी
इसमें पुलिस, क्राइम ब्रांच और आइटी सेल के अधिकारियों को रखा गया है। एसआइटी तपन सरकार के इशारे पर अपराधिक गतिविधियों के साथ ही जमीन के बड़े सौदों में उसके दखल और वसूली के धंधे की शिकायतों की जांच करेगी।

इस बात का खुलासा पुलिस की प्राथमिक जांच में हुआ है। गैंगस्टर तपन की मर्जी के बिना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी जेल में नहीं घुस पाते। यही वजह है कि जब भी जेल में दबिश दी जाती है जांच टीम खाली हाथ लौटती। जेल में गैंगस्टर का साम्राज्य चलने की पुलिस अधिकारियों को पहले ही सूचना मिलती रही है।

Read more: सबसे बड़ा खुलासा, जेल से गैंगस्टर तपन चला रहा अपराध का सरकार, 20 गुर्गे अंदर तो 100 गुर्गों का बाहरी नेटवर्क कर रहा कंट्रोल ...

एएसपी और एसडीएम खड़े रहे जेल के बाहर
इस दौरान पुख्ता जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह और एसडीएम कैलाश वर्मा ने जनवरी 2018 को अलसुबह जेल में दबिश देने का प्लान बनाया। दोनों अफसर अपनी टीम के साथ जेल पहुंच गए, लेकिन वहां जेल मैनुअल का हवाला देकर आधा घंटे से ज्यादा दोनों को बाहर ही रोके रखा गया। चर्चा थी कि जेल में गड़बड़ी को उजागर करने वाले सारे सबूत हटा दिए गए, इसके बाद अधिकारियों को अंदर जाने दिया गया।

एसआइटी का गठन किया
दुर्ग आइजी जीपी सिंह ने बताया कि शिकायतों की सूची लंबी है। हम हर शिकायतों की जांच सूक्ष्मता से कर रहे हैं। जमीन संबंधी शिकायतों के लिए विशेष रूप से एसआइटी का गठन किया है। जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर है। हर पहलू पर जांच की जा रही है।

खाली हाथ पड़ा था लौटना
एसडीएम कैलाश वर्मा ने बताया कि जनवरी २०१८ में एएसपी शहर की टीम ने जेल में दबिश दी थी। मैं भी उस टीम में शामिल था। हम अलसुबह जेल पहुंच गए थे। जांच के बाद हमें वहां कुछ भी नहीं मिला। खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था।