
एक लड़की से दो लड़कों ने एक साथ लगा लिया दिल, फिर कलियुगी प्यार का शहर भर में दिखा ऐसा अंजाम
भिलाई . खुर्सीपार के दो युवक एक ही युवती से प्रेम करते थे। एक युवती को लेकर फरार हो गया। जब इसकी जानकारी दूसरे युवक को लगी तो वह उन दोनों को तलाश में जुट गया। गुस्से में आगबबूला युवक ने अपने ही साथी पिटाई कर दी। उसे अपने साथ गाड़ी से लेकर पूरी रात घूमता रहा। इस मामले में पुलिस ने अपहरण किए गए युवक को ढूंढ लिया है। वहीं दो आरोपियों में एक से एक को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा फरार है।
शहर में युवकों के दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद एक युवक का अपहरण कर लिया गया। यह सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई, आनन-फानन में पूरी रात चौक-चौराहों में वाहनों की जांच शुरू की। नाकेबंदी के बाद शुक्रवार के अल सुबह साफ हुआ कि मामला प्रेम प्रसंग का है।
पुलिस ने चंदन कुमार की शिकायत पर आरोपी रवि कुमार और अमित शर्मा उर्फ चीकू के खिलाफ धारा 295, 506, 323, 458, 365, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी खुर्सीपार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने सुबह रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा अमित फरार है।
एक जोड़ा है लापता
जानकारी के अनुसार एक युवक सूर्य प्रकाश का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सूर्य और उसकी प्रेमिका कुछ दिनों से लापता है। उसी लड़की से रवि का भी प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। बीती रात रवि अपने दोस्त अमित शर्मा के साथ बाइक क्रमांक सीजी -07 बीडी-1112 से रात दो बजे खुर्सीपार पहुंचा और रविंद्र भट्ट से सूर्य के बारे में पूछताछ करने लगे। रविंद्र की अनभिगता पर उससे जमकर मारपीट की। बाइक में बैठाकर ले गए।
यह बताया प्रार्थी ने
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी चंदन साहू ने बताया कि वह ओडिसा का रहने वाला है। बीएसपी में ईपीसीसी कंपनी में काम कर रहा है। उसके साथ प्रतापचंद जैना व रविंद्र रहते हंै। सूर्य प्रकाश पहले हमारे साथ रहता था पर ४ माह से वह अलग मकान लेकर रह रहा है। गुरुवार को 2 बजे रवि अपने दोस्त अमित के साथ मेरे घर खुर्सीपार आया। रवि बोला सूर्य को तुमने छिपा कर रखा है। यह कहते हुए रवि ने मुझे कुकर से व अमित ने हाथ मुक्के से जमकर पीटा।
रवि को स्टेशन से पकड़ा
शिकायत मिलते ही रातभर परेशान रही पुलिस। सुबह की गश्त टीम ने आरोपी रवि को देख लिया। वहीं पुलिस को देखते ही पावर हाउस स्टेशन में छिप गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Updated on:
07 Jul 2018 12:03 pm
Published on:
07 Jul 2018 01:10 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
