
महासमुंद/सरायपाली. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम पतेरापाली में सोमवार को दिन दहाड़े 15 लाख की लूट हो गई। बाइकसवार दो नकाबपोश खरखरी गांव के सरपंच की पत्नी के हाथ से रुपए से भरा बैग छीनकर भाग निकले। सरेआम लूट की एक बड़ी वारदात से सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार महासमुंद के समीप खरखरी गांव के सरपंच लक्ष्मण प्रधान ने सरपंच का चुनाव लड़ते वक्त अपनी तीन एकड़ जमीन नारायण साहू नाम के व्यक्ति को बेचा था। चुनाव जीतने के बाद लक्ष्मण प्रधान उसी जमीन को वापस नारायण साहू से खरीदने के लिए ही सोमवार को पैसा लेकर आया था। जमीन का सौदा हो गया था और सोमवार को उस जमीन के एग्रीमेंट के एवज में ही पैसे का भुगतान करने लक्ष्मण प्रधान पतेरापाली गांव पहुंचा था। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे लक्ष्मण प्रधान और उनकी पत्नी जैसे ही नारायण साहू के घर के बाहर अपनी मारूती वैन खड़ी की और उनकी पत्नी रुपए से भरा थैला लेकर उतरने की कोशिश की, घात लगाकर पहले से तैयार दो नकाबपोशों ने थैला छीन लिया और बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है और लगातार सर्चिंग की जा रही है, लेकिन घटना के घंटों गुजर जाने के बाद भी अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सरायपाली पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 392 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
बताया गया है कि लुटेरे जब रुपए छीनकर भाग रहे थे तो सरपंच ने जब शोर मचाया। इस पर नकाबपोश लुटेरों ने बाइक को धीमा किया और सरपंच से उनका मोबाइल भी छीन लिया और फरार हो गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, लेकिन तब तक लुटेरे नजर से ओझल हो चुके थे। पुलिस ने घटना के बाद जगह-जगह नाकेबंदी की, लेकिन लुटेरों का कोई पता नहीं चला।
तुमगांव थानांतर्गत ग्राम पीढ़ी में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे दीवार से प्रवेश कर कमरे में रखे नकदी सहित सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पीढ़ी के संतोष कुमार चंद्राकर (60) 21 मार्च की रात दस बजे खाना खाकर घर में सोया था। सुबह 6 बजे उठकर देखा तो बगल कमरे में रखी आलमारी खुली हुई थी। उसमें रखे नकदी 2500 रुपए एवं सोने की चेन, टॉप्स एवं चांदी की पायल गायब थी।
Published on:
24 Apr 2018 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
