
Vegetable Price Hike
महासमुंद। Vegetables Price Hike : स्थानीय आवक बढ़ने से सब्जियों के दामों में गिरावट आ गई है। 15 दिन पहले तक टमाटर 150 रुपए किलो बिक रहा था। अब पिछले चार दिन से 30 रुपए किलो बिक रहा है। इसी तरह बाकी सब्जियों के दामों में भी गिरावट आई है। (Vegetables Price Hike) आने वाले दिनों में कीमत और कम हो सकती है।
Vegetables Price Hike : सब्जियों की कीमत में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। जब टमाटर करीब 200 रुपए किलो बिक रहा था, तब लोग पावभर लेते थे या कीमत सुनकर लौट जाते थे। (Vegetables Price Hike) लोगों के रसोई का बजट बिगड़ गया था। जून व जुलाई महीने में महंगाई ने लोगों को त्रस्त कर दिया था। स्थानीय आवक बढ़ने से टमाटर के भाव में कमी आने लगी है। कीमत में कमी आने से खपत भी बढ़ गई है। (Vegetables Price Hike) स्थानीय सब्जी बाजर से मिली जानकारी के अनुसार टमाटर 30, धनिया 40, मिर्च 40, फूल गोभी 60 से 80, पत्ता गोभी 30 से 40, भिंडी 40, मुनगा 60 रुपए है।
Vegetables Price Hike : खेक्सी ही 120 रुपए किलो बिक रही है। लोकल आवक ज्यादा होने से सब्जियों के दाम और गिर सकते हैं। सब्जी दुकानदार शुभम ने बताया कि टमाटर की कीमत में और कमी आ सकती है। (Vegetables Price Hike) कहीं-कहीं टमाटर 25 रुपए किलो में भी बिक रहा है। (Vegetables Price Hike) टमाटर के साथ-साथ धनिया, मिर्ची, अदरक आदि के भाव में भी कमी आई है। इस कारण गांव के लोग भी सब्जी खरीदने के लिए बाजार आ रहे हैं।
Published on:
01 Sept 2023 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
