
रात में टहलने निकलना बेटा जब नहीं लौटा घर ढूंढने लगे घरवाले, गांव के बाहर मिला इस हाल में
महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में अज्ञात लोगों ने सोमवार की रात किसी ठोस हथियार से एक युवक के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक की लाश चबूतरे में फेंक चले गए। यह घटना सुखरीडबरी गांव की है। पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बागबाहरा थाना प्रभारी राजीव नाहर ने बताया कि ग्राम सुखरीडबरी के कोटवार ने सोमवार की रात को सूचना दी कि गांव के सालिक राम पिता गोर्वधन यादव (24) के सिर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने ठोस हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसने यह भी बताया कि आरोपियों ने युवक की लाश दुकालू दीवान के चबूतरे पर फेंक दी। सूचना मिलते ही रात में पुलिस गांव पहुंची।
चबूतरे में खून से लथपथ पड़ी थी लाश
इसके बाद उक्त घटना की जानकारी उच्चअधिकारियों को दी गई। मंगलवार की सुबह थाना स्टॉफ सहित फोरेंसिक, डॉग एवं क्राइम स्क्वॉड भी जांच के लिए घटना स्थल पहुंची। टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया। नाहर ने बताया कि मृतक बागबाहरा में मिस्त्री का काम करता है। सोमवार की शाम को वह घर लौटा और रात में वह अपने दोस्त के घर बर्थडे पार्टी मनाने चला गया। वहां से वापस आने के बाद वह खाना खाया और कुछ देर के लिए बाहर निकला तो फिर घर नहीं आया। जब देर रात तक मृतक घर नहीं आया तो, उसके परिजन ढूंढऩे के लिए निकले। तब उन्हें पता चला कि गांव के एक व्यक्ति के चबूतरे में खून से लथपथ उसकी लाश पड़ी हुई है।
लोगों में फैली दहशत
इधर, पुलिस गांव के कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नाहर ने बताया कि घटना स्थल के पास से अभी तक कोई सुराग व हथियार नहीं मिला है। फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर, हत्या के बाद गांव में दहशत है।
महिला पर नुकीले हथियार से वार
ग्राम बिरकोनी में चरित्र संदेह पर एक महिला ने अपने ही पड़ोसी महिला पर नुकीले हथियार से वार कर दिया। इससे महिला को गंभीर चोट आई है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा २९४, ३२३, ५०६ के तहत अपराध दर्ज किया है।
Published on:
22 Aug 2018 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
