27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुंदेली कलाकार अंश की एक और उपलब्धि, फिल्म फालूदा में निभाई अहम जिम्मेदारी

बुन्देलखण्ड में बुन्देली वुड स्थापित करने के सपने को साकार करने की मंशा पाले बुंदेली एक्टर अंश कश्यप ने एक और उपलब्धि हासिल की है।

2 min read
Google source verification
Bundeli Actor Ansh Kashyap Big achievement in up

महोबा. बुन्देलखण्ड में बुन्देली वुड स्थापित करने के सपने को साकार करने की मंशा पाले बुंदेली एक्टर अंश कश्यप ने एक और उपलब्धि हासिल की है। मुंबई में धीरज सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म "फालूदा" में प्रोडक्शन कंट्रोलर की भूमिका निभाई है। उनके साथ बुन्देलखण्ड के ही अक्षय सिंह उर्फ जाहर सिंह ने भी सहयोग किया है। 18 मई को पूरे देश मे रिलीज होने वाली फिल्म "फालूदा" एक कॉमेडी फिल्म है जिसके हिट होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

बुन्देली वुड स्थापित करने की जद्दोजहद में जुटे बुंदेली कलाकार

बॉलीवुड की तर्ज़ पर बुन्देलखण्ड में बुन्देली वुड स्थापित करने की जद्दोजहद में जुटे बुंदेली कलाकार अंश कश्यप लगातार प्रयासरत हैं। अभी हाल ही में शिक्षा प्रधान फ़िल्म "छुद्र" से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है तो वहीं उनकी अगली फिल्म "शिक्षा" पर भी तेजी से काम हो रहा है। इस बीच उन्होंने अपने साथी जाहर सिंह के साथ मिलकर मुम्बई में बन रही फिल्म फालूदा में प्रोडक्शन कंट्रोलर का दायित्व निभाया है।

फालूदा का निर्देशन धीरज सिंह द्वारा किया गया

आपको बता दे कि फ़िल्म फालूदा का निर्देशन धीरज सिंह द्वारा किया गया है। यह फ़िल्म 18 मई को पूरे देश मे एक साथ रिलीज हो रही है। फ़िल्म को लेकर प्रोडक्शन कंट्रोलर अंश कश्यप, जाहर सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि फालूदा फ़िल्म मसाले से भरी हुई एक कॉमेडी फिल्म है। जिसे हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

यह फ़िल्म लोगों को खुलकर हंसने का मौका देगी

फ़िल्म के मुख्य किरदारों में धीरज सिंह, आरव सिंह और गूंज चांद है। जिन्होंने अपने किरदारों में बेहतर अदाकारा की है। अंश कश्यप बताते हैं कि रोज़मर्रा की सिन्दगी में टेंशन और थकान के बीच यह फ़िल्म लोगों को खुलकर हंसने का मौका देगी। फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। बुंदेली कलाकार अंश कश्यप और उनकी टीम AMB फ़िल्म प्रोडक्शन ने दर्शकों से फ़िल्म देखने की अपील भी की है।