17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुलाबी गैंग ने ग्रामीण महिलाओं को किया जागरूक, मिशन शक्ति नोडल अधिकारी को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से बुंदेलखंड की गुलाबी गैंग कमांडर फरीदा बेगम ने कैम्प लगाकर सैकड़ो महिलाओं को जागरूक किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Gulabi Gang

Gulabi Gang

महोबा. उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से बुंदेलखंड की गुलाबी गैंग कमांडर फरीदा बेगम ने कैम्प लगाकर सैकड़ो महिलाओं को जागरूक किया। इस दौरान मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी रचना राजपूत के कार्यों की सराहना करते हुए महिला संगठन गुलाबी गैंग ने प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।

बुंदेलखंड में महिलाओं को हर पल न्याय दिलाने के लिए गुलाबी गैंग का अहम रोल रहा है। इसका नतीजा है कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर लगातार प्रशासन के साथ गुलाबी गैंग सहयोग करती नजर आती है। आज पुलिस और प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाते हुए बुंदेलखंड गुलाब गैंग कमांडर फरीदा बेगम ने ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया। गुलाबी गैंग कमांडर ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाएं प्रचार-प्रसार के अभाव में शासन की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहती हैं।

इसी उद्देश्य की पूर्ति को लेकर एक जन जागरूक कार्यक्रम गुलाबी गैंग के द्वारा आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी निरीक्षक रचना राजपूत ने सभी को कानूनी अधिकार बताये और उन्हें जागरूक किया। जिले में महिलाओं के हक और न्याय को लेकर बेहतर काम करने पर मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी रचना राजपूत को गुलाबी गैंग संगठन की बुंदेलखंड कमांडर द्वारा प्रशस्ति पत्र और प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गुलाबी गैंग की एक सैकड़ा महिलाएं शामिल हुईं।