1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महोबा

महोबा डीएम व एसपी ने महिलाओं की महारैली को दिखाई हरी झंडी, महिला सुरक्षा और सम्मान का दिया गया संदेश

जीजीआईसी से शुरू हुई जागरूकता रैली.

Google source verification

महोबा. प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास में जुटी हुई है, जिसकी बानगी आज बुंदेलखंड के महोबा जिले में देखने को मिली है। जीजीआईसी सहित दर्जनों विद्यालयों की सैकड़ों छात्राओं ने तमाम महिला संगठनों के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाल समाज में अनोखी मिसाल पेश की है। डीएम और एसपी ने महिलाओं की महारैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सामाजिक जागरूकता रैली का मुख्यालय के प्रमुख चौराहों से जीजीआईसी निकलने के बाद समापन हो गया।

‘नारी नहीं, चिंगारी है, हम भारत की नारी, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, बलात्कारियों से हमें बचाओ’ के ओजस्वी नारों ने शहर की वीरांगनाओं में जोश भर उत्साह की नई ऊर्जा दी है। हाथों में तख्ती लिए बुन्देली वीरांगनाओं ने अपराध को हर हाल में रोकने की पहल शुरू कर दी है। जीजीआईसी इंटर कालेज की प्रिंसिपल सरगम खरे ने बताया कि नारी को सशक्त बनाने लिए छात्राओं द्वारा रैली निकाली जा रही है।

इस मौके पर डीएम सहदेव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। बावजूद दूषित मानसिकता के लोग मासूम बच्चियों ओर महिलाओं के प्रति घोर अत्याचार कर रहे हैं। जागरूकता रैली के माध्यम से अराजकतत्वों में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है । महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए रक्षाबंधन के पहले समूचे जिले की महिलाओं को फ्री शौचालयों का उपहार दिया जाएगा।

एसपी एन० कोलांचि ने कहा कि साहस, संघर्ष और संयम से हर एक लड़ाई जीती जा सकती है। छात्राएं समाज में जागरूकता की ओर आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई पर ध्यान दें तो वह आने वाले समय में कुछ बेहतर कर सकती हैं। आज समाज में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदरी महिला पुलिस आरक्षी अपने कंधों पर लेकर चल रही है।