26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने डीएम से की पेयजल समस्या निदान की मांग

आज एक सैकड़ा महिला औऱ पुरुष पेयजल समस्या को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुऐ समस्या के निदान की मांग की।

2 min read
Google source verification
Water Crisis

Water Crisis

महोबा. बढ़ती गर्मी के साथ ही महोबा जनपद में पेयजल किल्लत भी बढ़ने लगी है। चरखारी तहसील क्षेत्र के ग्राम पाठा और कमलखेड़ा में भी लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। आज एक सैकड़ा महिला औऱ पुरुष पेयजल समस्या को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुऐ समस्या के निदान की मांग की।

ये भी पढ़ें- रिटायर्ड होते ही इस जनरल ने भाजपा को लेकर खोला बहुत बड़ा राज, कश्मीर मुद्दें पर खोल कर रख दी सारी पोल

बुन्देलखण्ड का महोबा गर्मी आते ही पेयजल समस्या से जूझने लगता है। ग्रामीण क्षेत्र औऱ शहरों में भी पेयजल की समस्या लोगों को परेशान कर रही है। पेयजल की समस्या से ग्रस्त ऐसे ही एक सैकड़ा ग्रामीण आज डीएम से मिले। दरअसल चरखारी तहसील क्षेत्र के ग्राम पाठा और कमलखेड़ा में पेयजल समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। पीने की समस्या के साथ-साथ निस्तार के पानी के लिए भी लोग खासे परेशान हो रहे हैं। गाँव में लगे ज्यादातर हैंडपंप जवाब दे चुके हैं। पानी भरने के लिए लोगों को काफी दूर जाना पड़ता है। ऐसे में अपनी फरियाद लेकर एक सैकड़ा महिला औऱ पुरुष डीएम की चौखट पर पहुंचे। महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर पानी की मांग के लिए प्रदर्शन कर रही थी। ग्रामीणों ने डीएम से पेयजल व्यवस्था कराये जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप साही ने किसानों के लिए किए बड़े ऐलान, होंगे कई फायदें

डीएम सहदेव ने ग्रामीणों से शिकायती पत्र लेकर जल्द ही पेयजल व्यवस्था कराये जाने का भरोसा दिया है। गाँव मे पेयजल के स्थायी समाधान के अलावा तत्काल पानी की व्यवस्था कराये जाने के लिए ग्राम पंचायत से हैंडपंपों में समर्सिबल फिट कर पाइपों के माध्य्म से पेयजल व्यवस्था कराये जाने की बात डीएम ने कही है। उन्होंने ग्राम प्रधान को भी इस ओर जल्द काम कराये जाने के निर्देश दिए है।