महोबा. महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के बहुचर्चित आलीशान होटल हंड्रेड पाम में बिना अनुमति विदेशी रशियन गर्ल के डांस करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। होटल में 4 रशियन गर्ल का बैली डांस वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए होटल संचालक पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
विश्व पर्यटक केंद्र खजुराहो के प्रवेश द्वार महोबा में भी अब अंतर्राष्टीय बार बालाएं यहां जिले के होटलों में थिरक रही हैं। होटल संचालक के द्वारा कोविड-19 के नियमों को दरकिनार करते हुए कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक आलीशान होटल में बीती रात 4 रशियन डांसरों का होटल में थिरकने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है। होटल मालिक के साथ साथ कार्यक्रम आयोजक नरेश लखेरा पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए है। दरअसल जिस रशियन बेले डांस को आप देख रहे है ये शहर के एक होटल में परोसी गई अश्लीलता है। होटल मालिक सहित आयोजकों ने इसको लेकर कोई भी अनुमति जिला प्रशासन से नहीं ली थी। अश्लील डांस के वीडियो वायरल होने पर अब पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही करने की बात कह रही है।