महोबा. महोबा में पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते 55 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे पर शव मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वही मृतक की पत्नी ने ग्राम प्रधान सहित 6 लोगों के खिलाफ जमीनी रंजिश के चलते हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
मामला महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र के लुहेड़ी गांव का है, जहां रहने वाला देशराज का परिवार के ही उदयलाल ओर भन्नू से जमीनी विवाद चल रहा था। जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए ग्राम प्रधान हर नारायण दुबे दो लाख रुपये का दबाब बना रहे थे। गरीबी और आर्थिक तंगी के चलते मेरे बेटे गांव से रोजी रोटी की तलाश में पलायन कर चुके है। मुझे ओर मेरे पति को अकेला समझकर ग्राम प्रधान परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ मिलकर जमीन हड़पने को लेकर हत्या कर दी ओर शव को कमरे के अंदर फंदे पर लटकाकर चले गए है ।
श्रीनगर थाना के लुहेड़ी गांव में रहने वाले देशराज का अपने ही परिवार के भाइयों भन्नू उदयलाल से विवाद चल रहा था मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि मेरे पति की बीती रात के समय ग्राम प्रधान ने मिलकर हत्या कर दी है। सभी आरोपी दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे पैसे न देने की वजह से यह हत्या की गई है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी ग्राम प्रधान सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है।