19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल के बेड पर कीड़े, इलाज करा रहे मरीजों की हालत खराब, वॉर्ड में भर आता है पानी

जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से इलाज करा रहे मरीजों में बीमारी के साथ संक्रमण का खतरा पैदा हो रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
अस्पताल के बेड पर कीड़े, इलाज करा रहे मरीजों की हालत खराब, वॉर्ड में भर आता है पानी

अस्पताल के बेड पर कीड़े, इलाज करा रहे मरीजों की हालत खराब, वॉर्ड में भर आता है पानी

महोबा. जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से इलाज करा रहे मरीजों में बीमारी के साथ संक्रमण का खतरा पैदा हो रहा है। परेशान मरीजों ने जिला अस्पताल प्रशासन से वार्ड में सफाई व्यवस्था कराने की मांग की। वहीं सीएमएस विक्षिप्त महिला के लेटने के बाद कीड़े पनपने की बात कह रहे हैं।

महोबा जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड चार में अवस्थाओं का बोलबाला बना हुआ है। जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही ने मरीजों को हैरत में डाल दिया है। मरीजों का आरोप है कि कभी वार्डों में बारिश का पानी भर जाता है तो कभी बेड पर कीड़े पड़े होते हैं। वार्ड में इलाज करा रहे मरीजों की हालत बेहद खराब बनी है। मरीजों को वार्ड में पड़े बेड़ों में कीड़े होने से सांस लेने में बेहद तकलीफ हो रही है। साथ ही संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: कोरोना के कहर से काल के गाल में समाए लोग, कुल मरीजों की संख्या हुई 513