28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरस्वती विद्या मंदिर के लड़के ने 12वीं में पूरे यूपी में किया टॉप, IAS बनने है सपना, सफलता का बताया ये राज

शुभ छापरा यूपी के महोबा जिले के रहने वाले हैं। शुभ छापरा महोबा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी में पढ़ते हैं।

2 min read
Google source verification
shubh_chhabra_1.jpeg

रिजल्ट के बाद शुभ के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर रिलीज किए हैं।

उत्तर प्रदेश में 12वीं में इस साल महोबा के शुभ छापरा ने टॉप किया है। शुभ छापरा को 500 में कुल 489 नंबर मिले हैं। शुभ छापरा को 97.80 प्रतिशत मिले हैं।

who is Shubh Chhapra: कौन हैं यूपी बोर्ड 12वीं का टॉपर शुभ छापरा
12वीं परीक्षा के रिजल्ट में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखारी तहसील क्षेत्र के निवासी छात्र शुभ छापरा ने प्रदेश स्तर पर पहला स्थान हासिल किया। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट छात्र शुभ छापरा ने 97 प्रतिशत अंक पाकर पूरे उत्तर प्रदेश में यूपी टॉपर बन कर महोबा जनपद का नाम रोशन किया।

शुभ छापरा के परिवार में दो भाई हैं
रिजल्ट के बाद शुभ के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्षेत्र में जश्न का माहौल था। लोगों ने शुभ को फूल-माला से लाद दिया। शुभ को माता-पिता और परिजनों ने मिठाई खिलाकर उसका हौसला बढ़ाया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शुभ ने इंटर परीक्षा में 500 अंकों में से 489 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया।

शुभ छापरा यूपी के महोबा जिले के रहने वाले हैं। शुभ छापरा महोबा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी में पढ़ते हैं। शुभ छापरा के परिवार में दो भाई हैं, बड़े दोनों भाई शिक्षक हैं।

मैंने से सोचा था कि मेरा नंबर 480 से ऊपर आएगा: शुभ छापरा
रिजल्ट जारी होने के बाद मीडिया से बात करते हुए शुभ छापरा ने कहा, '' मुझे सबसे ज्यादा इस बात की खुशी है कि मेरे जिले का नाम रौशन हुआ है। मेरे 97.8 प्रतिशत आए हैं। मैंने से सोचा था कि मेरा नंबर 480 से ऊपर आएगा। मुझे इस बात का आभास तो था कि टॉप 5 में मैं रहूंगा।''

IAS या IPS बनना चाहते हैं; शुभ छापरा
शुभ छापरा सिविल सर्विसेस में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं। वह IAS या IPS बनना चाहते हैं।

शुभ छापरा ने कहा कि परीक्षा की तैयारी में मेरी मदद सबसे ज्यादा मॉडल टेस्ट पेपर ने की है। शुभ छापरा ने कहा, ''मैंने सेल्फ स्टडी पर फोकस किया था। यूट्यूब से भी पढ़ाई की है।''

यूपी 12वीं में दूसरे नंबर पर पीलीभीत के सौरभ गंगवार रहे हैं
यूपी 12वीं में दूसरे नंबर पर पीलीभीत के सौरभ गंगवार रहे हैं। इन्हें 500 में से 486 नंबर मिले हैं। तीसरे टॉपर इटावा की अनामिका रही हैं। इन्हें 500 में से 486 नंबर मिले हैं। दोनों को 97.20 प्रतिषत मिले हैं। यूपी बोर्ड के 12वीं में 75.52 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जिसमें से लड़के 69.34 फीसदी और लड़कियां 83.00 प्रतिशत पास हुए।