
Mahoba sadak hadsa: कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगो को रौदा, दो की मौत; एक हायर सेंटर रेफर
बता दे की महोबा जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क किनारे खड़े दो किशोरों की मौत हो गई है। वही एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दे की यह हादसा महोबा जनपद के सरस्वती विद्या मंदिर के पास हुआ है। इसमें दो किशोर की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गांधी नगर इलाके के रहने वाले 16 वर्षीय अंशु व 17 वर्षीय सम्राट कुशवाहा सहित कबरई16 वर्षीय अभय कबीर सड़क किनारे खड़े थे। तभी अचानक से आई तेज रफ्तार कार ने तीनों को रौंद दिया।
कार के रौदने के बाद तीनों खून से लथपथ होकर सड़क किनारे ही गिर पड़े। वही वाहन चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। हादसा देख आस पास खड़े ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन-फानन में लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने 16 वर्षीय अंशु को मृत घोषित कर दिया। वहीं 17 साल के सम्राट और 16 वर्षीय अभय कबीर की नाजुक हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर झांसी रेफर कर दिया। रास्ते में अभय कबीर ने भी दम तोड़ दिया। 2 लोगों की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि सम्राट कुशवाहा का इलाज हायर सेंटर में चल रहा है।
Published on:
07 May 2023 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमहोबा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
