
cold
महोबा. बीते दिनों अचानक मौसम के खराब होने के कारण बढ़ी ठंड से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही दो दिनों से खिली धूप के चलते लोगों को राहत मिल रही है लेकिन शाम होते ही ठिठुरन कम होने का नाम नहीं ले रही। ठंड के कारण एक रेल यात्री सहित दो लोगों की मौत हो गई। इसके चलते पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनका पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इसके पूर्व भी सर्दी की चपेट में आकर करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौतें हो चुकी हैं। तापमान न्यूनतम 9, अधिकतम 18 दर्ज किया गया।
यह है पूरा मामला
बांदा जनपद के बिसंडा लोधनपुरा निवासी 55 वर्षीय मोहनलाल ट्रेन में सवार होकर झांसी से अपने घर वापस लौट रहा था। रास्ते में उसे ठंड लगी और वह अचेत हो गया। इसकी सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर कस्बा कबरई निवासी 56 वर्षीय बारेलाल अपने खेत की रखवाली कर रहा था। रात में उसे सर्दी लगी और वह अचेत हो गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिले जबरदस्त ठंड की चपेट में हैं।राजधानी लखनऊ का कुछ दिन पहले का तापमान 2 प्वाइंट 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम है।
photo - demo
Published on:
12 Jan 2018 04:52 pm

बड़ी खबरें
View Allमहोबा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
