29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में कड़ाके की ठंड का कहर, रेल यात्री सहित दो की मौत

यूपी में कड़ाके की ठंड का कहर, रेल यात्री सहित दो की मौत

2 min read
Google source verification

महोबा

image

Ruchi Sharma

Jan 12, 2018

cold

cold

महोबा. बीते दिनों अचानक मौसम के खराब होने के कारण बढ़ी ठंड से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही दो दिनों से खिली धूप के चलते लोगों को राहत मिल रही है लेकिन शाम होते ही ठिठुरन कम होने का नाम नहीं ले रही। ठंड के कारण एक रेल यात्री सहित दो लोगों की मौत हो गई। इसके चलते पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनका पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इसके पूर्व भी सर्दी की चपेट में आकर करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौतें हो चुकी हैं। तापमान न्यूनतम 9, अधिकतम 18 दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- 11 जनवरी मामला: 55 लोगों की मौतों का कौन जिम्मेदार, आज भी रोती हैं यहां की विधवाएं

यह भी पढ़ें- सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का दीमक, सरकारी अस्पताल में रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल

यह है पूरा मामला

बांदा जनपद के बिसंडा लोधनपुरा निवासी 55 वर्षीय मोहनलाल ट्रेन में सवार होकर झांसी से अपने घर वापस लौट रहा था। रास्ते में उसे ठंड लगी और वह अचेत हो गया। इसकी सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर कस्बा कबरई निवासी 56 वर्षीय बारेलाल अपने खेत की रखवाली कर रहा था। रात में उसे सर्दी लगी और वह अचेत हो गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- यहां एक घर पर लहरा रहा था हरा झंडा, लोगों ने बुला ली पुलिस, फिर जो हुआ

यह भी पढ़ें- जब चला बुलडोजर तो दुकानदारों में मचा हड़कंप, ढहाए गए कई कब्जे

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिले जबरदस्त ठंड की चपेट में हैं।राजधानी लखनऊ का कुछ दिन पहले का तापमान 2 प्वाइंट 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम है।

photo - demo

Story Loader