
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर के पास एक दर्दनाक घटना घट गई। दिल्ली जा रहे एक युवक को सड़क पार करते हुए चार पहिया वाहन ने कुचल दिय। हादसा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा के पास हुआ। इसके बाद शुरु हुआ दोनों प्रदेशों के बीच सीमा विवाद।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर रविवार देर शाम एक हृदयविदारक घटना के दौरान पुलिस की अमानवीयता सामने आई। दिल्ली जा रहे एक युवक को सड़क पार करते समय एक चारपहिया वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो राज्यों की सीमाओं के विवाद के कारण मृतक का शव ढाई घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मृतक के परिजन बार-बार न्याय की गुहार लगाते रहे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।
घटना के बाद मृतक के परिजन हाईवे पर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई। मृतक राहुल अहिरवार उत्तर प्रदेश के महोबाकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम सौरा का निवासी था। वह रविवार को दिल्ली जाने के लिए अपने घर से निकला था। सड़क पार करते समय एक कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी जान चली गई।
लोगों की मानें तो घटना की सूचना पर यूपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलवाई। लेकिन हादसे का क्षेत्र हरपालपुर थाना (एमपी) के अंतर्गत आता था। इस कारण यूपी पुलिस ने कार्रवाई से हाथ खींच लिया और एमपी पुलिस को सूचित किया। हरपालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव को अपने कब्जे में लेने से इनकार कर दिया। थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा का कहना था कि यह क्षेत्र यूपी के अंतर्गत आता है। दूसरी ओर महोबकंठ थाना प्रभारी विकास गुप्ता ने दावा किया कि उक्त क्षेत्र में पूर्व में सभी कार्रवाई हरपालपुर पुलिस द्वारा की गई है।
इस सीमा विवाद ने ढाई घंटे तक स्थिति को जटिल बनाए रखा। इस बीच हरपालपुर पुलिस वहां से लौट गई। जब मृतक के परिजनों ने ठंड में हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू किया तो हरपालपुर पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दोबारा पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लिया गया और कार्रवाई शुरू की गई।
Updated on:
06 Jan 2025 07:51 pm
Published on:
06 Jan 2025 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमहोबा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
