30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अराजकतत्वों ने देवी प्रतिमा तोड़ी, ग्रामीणों में आक्रोश

भारी पुलिस बल तैनात, पहले भी तोड़ी जा चुकी हैं मूर्तियां।  

2 min read
Google source verification
Villagers angered over

जिले में देवी प्रतिमाओं और देवी देवताओं की मूर्तियों को तोडऩे के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर देवी प्रतिमा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। पूरा मामला शहर कोतवाली के करहरा कलां गांव का है। जहाँ बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने प्राचीन कालीमां मंदिर की प्रतिमा को खंडित कर दिया है।

Villagers angered over

प्रतिमा खंडित होने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिला। देवी प्रतिमा तोड़े जाने की सूचना तब मिली जब मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे। प्रतिमा टूटी देख गांव के लोग मंदिर में इकठ्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया।

Villagers angered over

सूचना मिलते ही एसपी एन0 कोलांचि सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। ग्रामीणों का आक्रोश देख गांव में पुलिस बल लगाया गया है। ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की माँग की है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी गांव में दो प्रतिमाएं अराजकतत्वों द्वारा तोड़ी जा चुकी हैं जिसका आज तक खुलासा नहीं हो पाया, ये गांव में तीसरी घटना है। ग्रामीणों ने खंडित प्रतिमा को मंदिर से हटा दिया है।

Villagers angered over

इस पूरी घटना को एसपी एन0 कोलांचि ने गंभीरता से लिया है। एसपी खुद घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर लोगो को न केवल शांत कराया बल्कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि देवी प्रतिमा तोडऩे वाले आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में आक्रोश देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ ही पीएससी भी तैनात की गई है।