
12 वर्षीय बालक की मिली लाश हत्या की अशंका
12 वर्षीय बालक की मिली लाश हत्या की अशांका
महराजगंज. गुरुवार को फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पोखरभीन्डा के शिव मंदिर के सामने एक खेत मे 12 वर्षीय बालक का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव की शिनाख़्त शिवम पुत्र गणेश चौहान के रुप मे हुई ।
मृतक के पिता गणेश चौहान ने बताया कि, मेरा लड़का शिवम बुद्बवार की शाम से गायब हो गया था।
देर रात तक उसकी काफी खोज बीन की गई लेकिन वह नहीं मिला। सुबह उसकी लाश गाँव के शिव मंदिर के सामने खेत से मिली.गणेश चौहान ने शिवम की हत्या की आशंका जताई है। शिवम के नाक से खुन आ रहा था। बेटे की मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है. मां बाप का रो रोकर बुरा हाल है. शिवम के आत्महत्या जैसी भी कोई कारण नहीं है।
इस संम्बन्ध मे कोतवाली प्रभारी फरेंदा का कहना है शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं पाया गया. पी.एम. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कि कर्यवाही कि जायेगी।मृतक के पिता को यदि किसी पर शक हो तो वे तहरीर दे सकते हैं।
Published on:
12 Jul 2018 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
