13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की युवती की संदिग्ध हाल में मौत,पेड़ से लटका मिला शव

आठ माह से चाट विक्रेता के साथ रह रही थी नीतू

2 min read
Google source verification
एमपी की युवती की संदिग्ध हाल में मौत,पेड़ से लटकता मिला शव

एमपी की युवती की संदिग्ध हाल में मौत,पेड़ से लटकता मिला शव

महराजगंज. कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार से सट़े अमवा गांव में बुधवार की तड़के सुबह एक बागीचे में पेड़ से फंदे पर लट़की विवाहिता की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। भोर में खेत की तरफ निकली महिलाओं ने पेड़ पर लटकते शव को देखा और इसकी जानकारी गांव के पुरुषों को दी।


युवती का शव जिन परिस्थितियों में लट़का मिला है, उसे देख मामले को संदिग्ध माना जा रहा है। मृतका का पैर जमीन से सट़ा और मुड़ा हुआ है जो आत्महत्या जैसी स्थिति में नहीं होता है। मौके पर पहुंचे सीओ और एसओ ने भी मामले को संदिग्ध माना है। मृतका की पहचान 28 वर्षीय नीतू के रुप में हुई है। जो कि मूलत मध्य प्रदेश के भिंड की रहने वाली थी। कभी भिंड में काम कर रहे क्षेत्र के अमवा गांव निवासी शत्रुघ्न के प्रेम में फंसकर वह आठ माह पहले उसके यहां भाग आई थी। मध्य प्रदेश से नीतू का शत्रुघ्न के साथ आना काफी दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा। शत्रुघ्न बहदुरी बाजार में चाट का ठ़ेला लगाया करता है।


बताया जा रहा है कि बीती रात शत्रुघ्न व नीतू में किसी बात को लेकर काफी झगड़ा हुआ था। आस पास के लोगों के मुताबिक दोनों में अक्सर तू-तू मैं- मैं होता रहता था। इधर मृतका कई दिनों से भिंड अपने घर जाने की जिद करती सुनी गई थी। अनीता की मौत को इसी वजह से आत्महत्या की दृष्टि से देखा जा रहा है लेकिन मौके की स्थति कुछ और बयां कर रही है।


बहरहाल घट़ना की सूचना पर पुलिस क्षेत्रधिकारी धर्मेंद्र यादव व कोल्हुई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट़ गई है। सीओ का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमर्ट के लिए भेज दिया गया।रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा और उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। मामले में जांच शुरु हो गई है। वहीं नीतू के पति शत्रुघ्न का कहना है कि मामूली बात पर उसने आत्महत्या कर ली।