
Accident
महराजगंज. कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बीसोखोर निवासी एक 8 वर्षीय बच्चे की पंपिंग सेट के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है। मंगलवार को परिवार वालों ने शव को दफनाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
ग्राम सभा निवासी कुबेर लाल यादव सोमवार को अपने 8 वर्षीय पुत्र अमित यादव के साथ घर से पूरब की तरफ स्थित खेत में गेंहूं की फसल में पानी चलाने के लिए पंपिंग सेट लेकर गए। कुबेर लाल पंपिंग सेट को सेट कर अपने गेहूं की फसल में पानी चलाने लगे, शाम करीब साढ़े सात बजे खेत में पानी चलाने के बाद उन्होंने अपने बेटे अमित को इंजन बंद करने के लिए कहा। अमित इंजन बंद करने के लिए पंपिंग सेट के पास पहुंचकर जैसे ही बंद करने चला कि इसी दौरान अमित के गले में लगा मफलर पंपिंग सेट के पट्टे की चपेट में आ गया और अमित की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक की टक्कर से चोटिल महिला गंभीर
महराजगंज. नौतनवा थाना अंतर्गत संपतिहा बड़ी राइस मिल के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार की रात करीब आठ बजे बाइक सवार ने एक महिला को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार नितेश यादव(22 वर्ष) और सुभावती (47 वर्ष) घायल हो गए। सुभावती को डॉक्टर ने महाराजगंज रेफर कर दिया है ।जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि नौतनवा थाना अंतर्गत संपतिहा निवासी सुभावती पत्नी टिमकी उस वक्त पैदल ही सड़क पारकर घर लौट रही थी। तभी पुरंदरपुर थाना अंतर्गत भगवानपुर निवासी बाइक सवार नितेश रिश्तेदार शिव शंकर को पीछे बैठा कर नौतनवा की ओर जा रहा था । वह बड़ी राइस मिल के पास पहुंचा ही था कि तभी सुभावती को सामने से टक्कर लग गई। वह खुद भी बाइक लेकर गिर पड़ा । मौके पर पहुंची संपतिहा चौकी पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए दोनों को नौतनवा सरकारी अस्पताल पहुंचाया । संपतिहा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बाइक कब्जे में ले ली गई है। नौतनवा के डॉक्टर ने महिला को महाराजगंज रेफर कर दिया है।
Published on:
23 Jan 2018 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
