महाराजगंज. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली है। बीजेपी के सहयोगी पार्टी के विधायक अमर सिंह चौधरी ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला है। बीजेपी के मंच से ही अमर सिंह चौधरी ने योगी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कई आरोप लगाए। वहीं प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र की मोदी सरकार को ललकारते और कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 दूर नहीं है। बीजेपी सरकार को इसी चुनाव में जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है।