महाराजगंज

महराजगंज में 150 करोड़ की लागत से बने रोहिन बैराज का सीएम ने किया लोकार्पण, वक्फ के अवैध कब्जों पर दिए बड़ा बयान

सीएम ने नौतनवा में 148 करोड़ की लागत से बने रोहिन बैराज का उद्घाटन किया। साथ ही जिले में 654 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया। रोहित रोहिन बैराज को किसानों के लिए वरदान है। बैराज का नाम 'मां जगत जननी' के नाम पर रखा जाएगा।

2 min read

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाराजगंज में नौतनवा ब्लाक के रतनपुर में डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बने रोहिन बैराज का लोकार्पण किए। इस दौरान जुटी जनता को संबोधित करते हुए कहे कि अगले तीन सालों में यूपी से गरीबी खत्म करेंगे। 'शून्य गरीबी के लक्ष्य को प्राप्त करके उत्तर प्रदेश को देश में अर्थव्यवस्था के के मामले मे नंबर एक' के रूप में स्थापित करेंगे। सीएम योगी शनिवार को रोहिन बैराज के उद्घाटन और 654 करोड़ रुपये की 629 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास भी किए।योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि महाराजगंज अब पिछड़ा जिला नहीं रहा।

वक्फ बोर्ड द्वारा लूटी गई जमीनें जल्द छुड़ाई जाएंगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में 2 दिन पूर्व संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम पारित किया गया है । अब वक्फ बोर्ड की जमीन पर कोई डकैती नहीं डाल पाएगा। चौराहों की जमीनों पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है। जो भी सार्वजनिक जमीन होंगे उनको विद्यालय, चिकित्सालय, कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज बनाने के काम में लिया जाएगा। लाखों एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड के नाम पर कब्जा किए जाने का काम किया गया था। चंद लोगों का लूट का माध्यम बन गया था। जिस पर अब पूरी तरह से लगाम लगेगी।

रोहिन बैराज बनने से खत्म होंगी बाढ़ जैसी आपदाएं

122 किमी लंबी रोहिन नदी पर रोहिन बैराज बना हुआ है। इस प्रोजेक्ट से 6000 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इस बैराज में नेपाल से छोड़े गए पानी को स्टोर किया जाता है। इससे बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने में भी मदद मिलेगी। रतनपुर मिश्रौलिया में बने डैम से रतनपुर और लक्ष्मीपुर ब्लॉक के 65 गांवों के 16 हजार से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।

Updated on:
05 Apr 2025 05:10 pm
Published on:
05 Apr 2025 04:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर