
रामलला के दर्शन को उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, रेलवे की चौकस निगरानी, चार स्पेशल ट्रेनें रहेंगी तैयार
Railways on High Alert for Ram Navami: रामनवमी का पावन पर्व इस बार भव्य रूप में मनाया जा रहा है और रामलला के दर्शन को अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इस स्थिति से निपटने के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने अभूतपूर्व तैयारियां की हैं। अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को विशेष रूप से सजाया गया है और वहां यात्री सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था और रेलवे प्रबंधन के कई स्तरों पर व्यवस्था की गई है। लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि अयोध्या के दोनों स्टेशनों पर राउंड द क्लॉक निगरानी की जाएगी और जरूरत पड़ने पर लखनऊ से स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा।
डीआरएम शर्मा के अनुसार अयोध्या में संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। दोनों स्टेशनों पर यात्रियों को आरामदायक अनुभव देने के लिए कई व्यवस्था की गई है:
रामनवमी के दिन आरपीएफ, वाणिज्य, परिचालन विभाग के अतिरिक्त कर्मचारियों की विशेष तैनाती की जाएगी। स्टेशनों पर सीनियर डीसीएम और आरपीएफ के एएससी कमान संभालेंगे। इसके अतिरिक्त, रेलवे कंट्रोल से अयोध्या के हालात पर रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी।
रेलवे ने चार खाली रेक अयोध्या में और एक रेक लखनऊ में तैयार रखी है। ये रेक कुछ ही मिनटों में स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने के लिए स्टैंडबाय पर हैं। अगर भीड़ बढ़ती है तो फौरन ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
रेलवे प्रशासन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या का अंदाजा वेटिंग लिस्ट, रिजर्वेशन और प्लेटफॉर्म टिकट के जरिए लगाएगा। डीआरएम कार्यालय लखनऊ से 24x7 अयोध्या के हालात पर नजर रखी जाएगी। इससे किसी भी आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटा जा सकेगा।
रामनवमी के लिए सजाए गए अयोध्या धाम और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर झंडे, पोस्टर और एलईडी डिस्प्ले लगाए गए हैं। यात्रियों के लिए बैठने, खाने-पीने और लाइन में व्यवस्थित खड़े होने के लिए मार्गदर्शन बोर्ड और वालंटियर्स की भी तैनाती की गई है।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अधिकारिक सूचना के आधार पर यात्रा करें, टिकट बुकिंग पहले से करें और स्टेशन पर मौजूद स्वयंसेवकों व कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें। भीड़ के दौरान धैर्य और अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई है।
Updated on:
05 Apr 2025 09:37 am
Published on:
05 Apr 2025 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
