बुधवार को गोरखपुर रेंज के DIG एस. चन्नप्पा ने महराजगंज में लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा की। पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। DIG ने जिले में चोरी, लूट और महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने थाना स्तर पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।
DIG ने महिला सुरक्षा के लिए हेल्पडेस्क की सक्रियता बढ़ाने को कहा साथ ही रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया। साइबर अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उन्होंने साइबर अपराधों से बचाव के लिए जनता में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। साइबर हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार करने को कहा गया। जनसुनवाई में पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
कुछ ही दिनों में मोहर्रम, सावन माह शुरू होने वाला है इसको लेकर विशेष तैयारियों के आदेश दिए गए। शांति समिति की बैठकें कराने और संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने को कहा गया। इंटेलिजेंस को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया। SP महराजगंज सोमेंद्र मीणा ने जिले की मौजूद स्थिति की जानकारी दी। डीआईजी ने आवश्यक सुधारों के सुझाव दिए। इस मीटिंग में सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट प्रस्तुत की साथ ही आगे सभी निर्देशों के तत्काल और प्रभावी रिजल्ट देने का बात कही। DIG एस. चन्नप्पा ने कहा कि पुलिस का व्यवहार हर फरियादी के साथ संवेदनशील हो, थाने पर जाने में किसी को भी हिचक न हो और लोग निर्भीक होकर अपना पक्ष रख सकें, हर हाल में जनता का विश्वास कायम रखा जाए।
Published on:
18 Jun 2025 11:15 pm