
भारत- नेपाल सीमा पर तस्करी का खुलासा, 50 बोरी कनाडा की मटर एसएसबी ने पकड़ा जांच जारी
महराजगंज. जिले के ठूठीबारी नेपाल बार्डर पर मुखबिर की सूचना पर एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक पिकअप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 50 बोरी कनाडा का मटर पकड़ कर कार्रवाई के लिए कस्टम को सौंप दिया। बुधवार की शाम सितलापुर एसएसबी के मुख्य आरक्षी किशोर कुमार, विनोद कुमार, आरक्षी धनन्जय तिवारी, व ठूठीबारी वीओपी के मुख्य आरक्षी इरसाद अली, प्रवीण कुमार, आरक्षी प्रकाश के साथ भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 506/11 से लगभग 900 मीटर दूर भारतीय सीमा के ठूठीबारी- नौतनवांं तिराहे पर एक पिकअप को रोक जांच किया तो पिकअप पर लदा कनाडा मटर की 50 बोरी बरामद हुआ. पिकअप के ड्राइवर द्वारा कोई कागजात न दिखाने पर एसएसबी ने पिकअप पर लदी मटर को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही के लिए ठूठीबारी कस्टम को सौंप दिया।
इस संबंध में शितलापुर वीओपी इंचार्ज पंकज कुमार ने बताया कि पिकअप की जांच के दौरान ड्राइवर पिकअप पर लदी मटर संबंधित कोई कागजात नही दिखा पाया। पड़ताल करने पर 50 बोरियों में रखा 25 कुंटल कनाडा का मटर पाया गया। पिकअप के ड्राइवर ने अपना नाम चुन्ना पांडेय निवासी कड़जा बताया गया। बता दें कि नेपाल की खुली सीमा इन दिनों दो तरफा तस्करी के लिए चर्चा में बना हुआ है। नेपाल के सरहदी बाजारों में जहां कनाडा के पीले रंग का मटर पटा हुआ है वहीं नेपाल सीमा से भारतीय बाजारों में भारत निर्मित चीनी डंप किया गया है। इसके पीछे की वजह तस्करी है। भारतीय बाजार में अपने की मटर मंहगी है जबकि नेपाल के बाजार में उपलब्ध कनाडा की पीली मटर सस्ती है। सीमावर्ती भारतीय बाजारों कनाडा के मटर की तस्करी खूब हो रही है।
वहीं इन दिनों भारत से नेपाल के लिए चीनी की तस्करी जोर पकड़ लिया है. इसकी वजह नेपाल में भारतीय सस्ती चीनी पर प्रतिबंध लगाया जाना है. नेपाल में अब पाकिस्तानी चीनी ही बिक रहा है जो भारतीय चीनी से मंहगा है. नेपाल का आम उपभोक्ता पाकिस्तानी चीनी की जगह भारत की चीनी को खरीदना चाहता है. यह चीनी तस्करी कर नेपाल पंहुचाई जा रही है.
व्यापारी ने लगाया एसएसबी पर उत्पीड़न का आरोप
एसएसबी द्वारा सयुंक्त कार्यवाही में पकड़ी गई मटर को व्यापारियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है. बरामद माल के व्यापारी इद्रजीत,स्वामीनाथ व आलोक ने बताया कि एसएसबी को कृषि उत्पादन मंडी नौतनवां का न०1 का पेपर देख लेने की मिन्नते की गई लेकिन एसएसबी के अधिकारियों ने व्यापारियों की एक न सुनी और बरामद माल सहित पिकअप को सीज कर कस्टम को सुपुर्द कर दिया। व्यापारियों ने बताया कि मंडी समिति के कागज में खरीदे गए मटर में 55 बोरियां थी लेकिन मौके पर एसएसबी द्वारा कस्टम को 50 बोरी ही सुपुर्द की गई इस संबंध मे शितलापुर वीओपी इंचार्ज पंकज कुमार ने कहा कि व्यापारियों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है जिस समय गाड़ी को पकड़ा गया उस समय मटर के संबंध में कोई कागज उपलब्ध नही मिले जिसके कारण माल सहित पिकअप को कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है
Published on:
10 Oct 2018 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
