
मुस्लिम युवकों के खिलाफ मुकदमा
महराजगंज. सूबे के मुख्यमंत्री एवं गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक चित्र सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में पुरंदरपुर थाने में सात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उक्त कार्रवाई हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय की तहरीर पर की गई। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व टिप्पणी करने के मामले में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र महीनों से चर्चा में है। जहां धार्मिक टिप्पणी व चित्र पोस्ट करने पर दर्जनों लोगों के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज किया जा चुका है।
हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने पुरंदरपुर पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि बहोरपुर निवासी हसनरजा, एजाज एल बी, सी खान, सुलेमान, गुफा, जीशान व हसन ने सोशल मीडिया पर एक चित्र पोस्ट किया है। जिस चित्र में सूबे के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के चित्र के साथ छेड़छाड़ किया गया है। जिस आपत्तिजनक पोस्ट से हिन्दू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओ को आहत किया गया है। बता दें कि पिछले कुछ महीने से पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर होड़ सी मच गई है। जिसे रोकने पाने में पुरंदरपुर पुलिस असफल है। पहले भी यहां दर्जनों लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक चित्र पोस्ट करने व उसे पसंद करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। हालांकि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोग बेखौफ आपत्तिजनक पोस्ट करने से गुरेज नही कर रहे। वहीं एसओ पुरंदरपुर राजेश वर्मा ने बताया कि मामले की जांच के साथ ही आरोपियो की तलाश जारी है।
हियुवा जिलाध्यक्ष को फोन पर जान से मारने की धमकी
हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाईल फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर पुलिस से इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दिये तहरीर में नरसिंह पाण्डेय का कहना है कि शुक्रवार की सुबह वह अपने घर पर सो रहे थे। सुबह ४.२१ बजे उनके मोबाईल पर तहरीर में दिये गए नंबर से एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया।
फोन करने वाले ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुये बोला कि तुम नरसिंह पाण्डेय हियुवा के जिलाध्यक्ष बोल रहे हो तुम जल्द ही जान से मार दिये जाओगे। ऐसे में प्रतीत होता है कि फोन करने वाला व्यक्ति पहले से मुझे जानता है। या किसी व्यक्ति ने मेरे बारे में उसे जानकारी दी होगी। वह एक सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन हियुवा के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य हैं। मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है। ऐसे में इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई जाय। एसओ प्रहलाद पाण्डेय का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
by YASHODA SRIVASTAVA
Published on:
28 Oct 2017 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
