8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्राफा व्यवसायी ने रिवाल्वर को कनपटी पर सटाकर खुद को मारी गोली, मौत

सर्राफा व्यवसायी ने खुद को मारी गोली, मौत

2 min read
Google source verification
gold Businessman shot himself in mahrajganj

सर्राफा व्यवसायी ने रिवाल्वर को कनपटी पर सटाकर खुद को मारी गोली, मौत

महराजगंज. फरेंदा थाना क्षेत्र के आनंदनगर कस्बे मे सोमवार की रात एक सर्राफा व्यवसायी ने अपने लाइसेन्सी रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली। व्यवसायी ने कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मारी थी। मौके पर तत्काल उनकी मौत हो गयी। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लहुलुहान पड़े सर्राफा व्यवसायी को लेकर सीएचसी बनकटी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मौत की पुष्टि की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें-

जिस प्रधानमंत्री ने किया इस परियोजना का लोकार्पण वह दूबारा नहीं बना पीएम, खत्म हो गया उसका राजनीतिक करियर, अब यहां पहुंच रहे मोदी

https://www.patrika.com/mirzapur-news/pm-carier-finished-who-innogration-bansagar-canal-pariyojna-now-modi-3081227/?utm_source=FacebookUP&utm_medium=Social

कस्बे के वार्ड नं० 4 चौरहिया गोला निवासी विनोद वर्मा उम्र 42 वर्ष की स्वर्ण आभूषण की दुकान है। वह अपने भाई राजन के साथ कस्बे की दुकान संभालते थे। उनका कस्बे के सोनारी गली मे भी एक दुकान है, जिसको उनके छोटे भाई सुशील संभालते है। पिता चंद्रिका वर्मा कस्बे के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी थे। जिनकी मौत दो वर्ष पूर्व हो चुकी है। लोगों के अनुसार पिता की मौत के बाद भाइयों में अक्सर संम्पति को लेकर विवाद होता रहता था। सोमवार की रात सोनारी गली वाले मकान मे विनोद वर्मा का विवाद उनके भाई से हुआ और गुस्से में आकर वह कसबे के अपनी दुकाने पर चले आये जहां कोई नहीं था। वे ऊपरी मंजिल वाले कमरे में गए जहां अपनी लाइसेन्सी रिवाल्वर से कनपटी पर सटाकर गोली मारकर जान दे दी। विनोद की मौत से पत्नी गंगोत्री देवी पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक के दो पुत्र हैं 16 वर्षीय सत्यम व 11 साल का शिवम घटना स्थल का मंजर बहुत दर्द नाक व ह्रदयविदारक था। मृतक की पत्नी व बेटों का हाल देख सभी की आंखे नम हो जा रही थी। विनोद के मिलनसार स्वभाव की सभी चर्चा कर रहे थे।

input यशोदा श्रीवास्तव