
Hawala business
महाराजगंज. काठमांडू में गोरखपुर के हवाला कारोबारी को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से नकली आईडी भी बरामद हुआ है। नेपाल अनुसंधान विभाग पूछताछ कर रही है।
बता दें कि काठमांडू में हवाला के जरिए अमरीकी डॉलर को एक्सचेंज कर अहमदाबाद, दिल्ली तथा मुंबई भेजने का कारोबार वर्षों से चल रहा था। अवैध रूप से इस धंधे में लिप्त लोग अमेरिकी डॉलर को नेपाली करेंसी में एक्सचेंज करते थे फिर उसे नेपाल सीमा के भारतीय कस्बों में फैले अपने नेटवर्क के जरिए भारतीय मुद्रा मे हासिल करते थे और इसे भारतीय शहरो में भेजते थे। इस अवैध धंधे से ये कारोबारी करोड़़ों कमाई करते थे।
नेपाल खुफिया विभाग को इसकी भनक लगी तो छानबीन शुरू हुई। रविवार की रात काठमांडू पुलिस ने राजधानी पाश कॉलोनी थमेल में एक मकान पर छापेमारी कर पवन नामक एक भारतीय नागरिक को पकड़ा। इसके पास से नकली आईडी,कीमती सामान तथा भारी मात्रा में भारतीय रूपया बरामद हुआ। पवन की सूचना पर एक दूसरे मकान से प्रदीप नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से भी नकली आईडी और भारत पार्सल के लिए कीमती सामान व रूपया बरामद हुआ। प्रदीप अग्रवाल गोरखपुर का निवासी है जो एक ग्रुप बनाकर काठमांडू में किराए के मकान से इस गैरकानूनी धंधे का संचालन कर रहे थे। पकड़ गए दोनो लोगों से नेपाल अनुसंधान शाखा की टीम पूछताछ कर रही है।
नेपाल में चुनाव प्रचार करते पकड़े गए चार भारतीय वाहन
नेपाल में चल रहे आम चुनाव में भारतीय नेताओं के चुनाव प्रचार के साथ भारतीय वाहन भी धड़ल्ले से प्रचार में लगे हुए हैं जबकि इस पर प्रतिबंध लगा हुआ है। रविवार को नेपाल पुलिस ने चुनाव प्रचार में लिप्त चार भारतीय वाहनों को पकड़कर चालान कर दिया है।
मालूम हो कि नेपाल में नए संविधान के तहत सात प्रदेशों सहित संसद का चुनाव चल रहा है।इस चुनाव में तमाम सारे उम्मीदवार ऐसे हैं जो भारतिय राजनीतिक घरानों से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे मे नेपाल के चुनाव में भारत के राजनेताओं व उनके सगेसंबंधियों का दिलचस्पी लेना लाजिमी है। अपने शुभचिंतको के चुनाव प्रचार में गए भारतिय नेता अपने वाहनों को भी ले गए हैं जो धड़ल्ले से चुनाव प्रचार मे लगे हुए हैं । नेपाल चुनाव आयोग ने ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को ऐसे भारतीय वाहनों के खिलाफ कारर्वाई का निर्देश दिया है।
रविवार को सक्रिय हुई नेपाल पुलिस ने नेपाल के तराई से चार वाहनों को पकड़ा गया। ये वाहन नेपाली कांग्रेस, एमाले और संघीय फोरम के चुनाव चिन्ह वाला झंडा लगाकर चुनाव प्रचार कर रही थी। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव प्रचार में भारतीय वाहनों के लिप्त पाए जाने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा। बताया कि रविवार को चार भारतीय वाहनों को पकड़कर नेपाल यातायात नियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Published on:
30 Oct 2017 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
