2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर से गुजरने वाले मालवाहक वाहन अब रात 12 बजे तक आ सकते है

दोनों देशों के उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया फैसला

2 min read
Google source verification
Maharajganj

maharajganj

महाराजगंज. नेपाल सीमा पर लंबी दूरी तक खड़े मालवाहकों को नेपाल में इंट्री का समय अब 12 बजे रात तक कर दिया गया है। पिछले दिनों पत्रिका ने इस समस्या पर विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जसके बाद जिले के एएसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि मीडिया की खबरों का संज्ञान लेते हुए दोनों देशों के उच्च प्रशासन के साथ बैठक के बाद इस पर सहमति बनी है।


बता दें कि सोनौली नेपाल बार्डर से प्रतिदिन सैकड़ो भारी मालवाहकों का नेपाल जाना होता है। कभी नेपाल में बंदी या आंदोलन के नाम पर वाहनों को बार्डर पर कई कई दिन तक रुकना पड़ता है। सोनौली बार्डर नेपाल सीमा के अधिकृत मार्ग में से दूसरे नंबर का सबसे व्यस्ततम बार्डर है। बावजूद इसके यहां कस्टम की जांच चौकी बेहद छोटे कमरे में संचालित होती है। भारी वाहनों के लिए कोई एक्स-रे मशीन तक नहीं है। लिहाजा जांच पड़ताल मैनुवली करना पड़ता है। विलम्ब की एक वजह यह भी है। नेपाल सीमा से आने जाने के लिए रात दस बजे तक ही अनुमति है और बाद बार्डर बंद हो जाता है।


फिर अगले दिन सुबह छह बजे खुलता है लेकिन वाहनों के आने जाने की प्रक्रिया शुरू होते-होते नौ दस बज जाता है। रात दस बजे तक बमुश्किल दो सौ भारी वाहन ही पार हो पाते थे। इधर वाहनों के खड़े होने से दलाल और मुकामी पुलिस इसे अवैध कमाई का जरिया बना लिए थे। पीछे के वाहनों को पैसा लेकर आगे करने के नाम पर वसूली शुरू हो गई थी। दलाल पुलिस से मिलकर निजी स्टैंड तक कायम कर लिए थे। सोनौली कोतवाली के पीछे बना स्टैंड चर्चा में है। पुलिस की ऐसी ही शिकायत पर आठ पुलिस कर्मियों पर गाज भी गिर चुकी है।


नेपाल जाने वाले मालवाहको में मुख्यत: कच्चा माल होता है। इसे समय से न पहुंचने से नेपाल उद्दोग वाणिज्य संघ ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी। नेपाल सरकार ने इस समस्या को महसूस किया तो मामला भारतीय दूतावास तक पंहुचा। अंतत: नेपाल सीमा पर जाम से छुटकारा और सुलभ आवाजाही के लिए दोनों देशों के उच्च स्तरीय बैठक में सहमति बनी कि जिस दिन सीमा पर वाहनों की लंबी जाम हो उस दिन 12 बजे रात तक बार्डर खुला रखकर वाहनों को आने की सुविधा दी जाय। इस सुविधा से वाहनों की आवाजाही में इजाफा हुआ है। इससे सीमा पर लगने वाले जाम से भी निजात मिल रही है।