महाराजगंज के प्राइमरी स्कूल में ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ क्विज, Video
महाराजगंज के प्राइमरी स्कूल में 'कौन बनेगा करोड़पति' की तर्ज पर 'कौन बनेगा सैकड़ापति' क्विज कराया। जिसमें शिक्षक बच्चों से सवाल पूछते हैं। बच्चे उनके सवालों के जवाब देते हैं। निचलौल तहसील के प्राथमिक विद्यालय रौतार के शिक्षक जावेद आलम बच्चों से सवाल पूछते हैं। जिसमें बच्चों के विषय से लेकर जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं। 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक का इनाम है।