
यूपी के महाराजगंज जिले में तीन बच्चों की मां की चल रही अवैध प्रेम संबंध से नाराज पति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके साथ ही उसने प्रेमी पर भी जानलेवा हमला कर दिया। हमले में प्रेमी घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पति और प्रेमी में समझौता कराना चाहती थी मृतका
बीती रात 25 जनवरी को पति को मायके बुलाकर मृतका समझौता कराना चाह रही थी। वह प्रेमी के साथ रहे और पति और बच्चे उसको परेशान ना करे। दोनों में बात चल ही रही थी कि इसी बीच मामला बिगड़ गया। पति ने डंडों से पीट-पीट कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में बीच बचाव करने आये प्रेमी पर भी पति ने जानलेवा हमला कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और इस घटना के मामले की छानबीन में जुट गई है।
तीन महीने पहले प्रेमी के साथ हो गई थी फरार
पनियरा थाना के धंगर हवा टोला की रहने वाली संगीता का विवाह मेरठ के रहने वाले अरविंद के साथ हुआ था। तीन महीने पहले संगीता अपने तीन मासूम बच्चों को छोड़कर मायके के रहने वाले अपने एक प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। बाद में संगीता प्रेमी के साथ अपने मायके चली आई। घटना वाले दिन उसने पति को फोन करके वहीं बुला लिया था।
प्रेमी संग रहने की जिद
पत्नी को समझाते समय अरविंद ने अपने गले में फांसी लगा ली। इसे देख संगीता उसकी बात को मान ससुराल जाने के लिए तैयार हो गई। लेकिन अरविंद के फांसी से उतरने के बाद संगीता फिर से अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। इस बात से गुस्साए अरविंद ने डंडे से पीट-पीट कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। फिर वह प्रेमी पर भी हमला कर दिया लेकिन शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने संगीता के प्रेमी को बचा लिया।
आरोपी ने स्वयं दी पुलिस को सूचना
आरोपी पति अरविंद ने खुद पुलिस को फोन कर इसकी घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डिप्टी एसपी आभा सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
26 Jan 2024 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
