24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महराजगंज में 33 हजार केवी टॉवर पर चढ़कर युवती का हंगामा, मांग सुन अधिकारियों के उड़े होश

जिले के ठूठीबारी थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवती ने काफी हंगामा मचाया, वह 33 हजार केवी के टॉवर पर चढ़ गई और अधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़ गई।

2 min read
Google source verification
Up news, mahrajganj news

फोटो सोर्स: पत्रिका, टॉवर पर चढ़ी युवती

महराजगंज में हैरान करने वाली घटना में एक युवती बिजली टावर ओर चढ़ कर हंगामा करने लगी, इस हरकत को देख लोगों के होश उड़ गए, इस बीच भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। किसी ने उस बात की सूचना पुलिस को दे दी, पुलिस ने वहां पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद युवती को नीचे उतारा।

33 हजार केवी लाइन के टॉवर पर चढ़ी युवती, मौके पर मची अफरा तफरी

जानकारी के मुताबिक ठूठीबारी कोतवाली के करदह निवासी रिम्पा पुत्री छोटेलाल घरेलू कामकाज से तंग आ गई थी और वह नौकरी करना चाह रही है। उसकी शिक्षा सिर्फ दसवीं तक है, मंगलवार को वह 33 हजार केवी लाइन के टॉवर पर चढ़कर हंगामा करने लगी और नीचे खड़े लोगों से अधिकारियों से नौकरी दिलवाने की बात कहने लगी। इतनी ऊंचाई पर चढ़ा देख लोगों सकते में आ गए, फौरन पुलिस को सूचना दी गई।

काफी मान मनोव्वल के बाद पुलिस ने युवती को नीचे उतारा

घटना की सूचना मिलते ही ठूठीबारी कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। युवती को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत की। घंटों तक समझाने-बुझाने का दौर चला। पुलिसकर्मियों ने युवती को भरोसा दिलाया कि उसकी समस्याओं को सुना जाएगा, जिसके बाद उसे काफी जुगाड लगा कर सुरक्षित टॉवर से नीचे उतारा गया। युवती के नीचे उतरते ही पुलिस उसे कोतवाली ले गई।

टॉवर पर चढ़कर मांग रही थी नौकरी

ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी नवनीत नागर ने बताया कि युवती को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है। प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू कार्य से बचने के लिए युवती ने यह कदम उठाया गया। फिलहाल युवती से पूछताछ की जा रही है, क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि शुक्र है कि उसमें बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हुई थी नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।


बड़ी खबरें

View All

महाराजगंज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग