31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahrajganj news : मौलाना ने मोबाइल पर भेजा देश विरोधी तकरीर, NIA की छापेमारी

सुबह NIA द्वारा घर का सर्च वारंट लेकर घर में छापेमारी की गई। वह डॉक्टर फैजल के दामाद की खोज करने पहुंची थी। जिसमें डॉक्टर फैजल के दामाद तल्हा खान को कोर्ट की नोटिस मिली हुई है। टीम ने युवक को तत्काल कोर्ट में हाजिर कराने का आदेश दिया और लैपटॉप सील करके अपने साथ ले गई।

2 min read
Google source verification
mahrajganj news

Mahrajganj news : मौलाना ने मोबाइल पर भेजा देश विरोधी तकरीर, NIA की छापेमारी

Mahrajganjnews : जिले में आज NIA की छापेमारी से हड़कंप मचा रहा , सूत्रों के मुताबिक यहां के युवक का लिंक अलीगढ़ में रहने वाले एक मौलाना से निकला जिसने उसके मोबाइल पर देश विरोधी तकरीर भेजा था और अवैध गतिविधियों में लिप्त है। मौके पर युवक नहीं मिला इसलिए उसे कोर्ट के नोटिस के आधार पर लखनऊ हाजिर होने के लिए बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक के लैपटॉप और कुछ संदिग्ध वस्तुओं को NIA की टीम अपने साथ ले गई है।

फरेंदा में है बिहार निवासी युवक की ससुराल

वांछित युवक बिहार का है और अलीगढ़ में जिस मौलाना के साथ रहता था, वह संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था।युवक के मोबाइल पर मौलाना ने एक तकरीर भी भेजी थी जो देश विरोधी थी। हालांकि बाद में युवक तल्हा खान अपने ससुराल फरेंदा आ गया और काफी दिनों से यहीं रह रहा था।बता दें कि फरेंदा कस्बा निवासी डॉक्टर फजले हक के दामाद तल्हा खान अलीगढ़ में फैशन डिजाइनर का कार्य करता था। अलीगढ़ में जिस मकान में तल्हा खान रहता था, वहां एक संदिग्ध पकड़ा गया था। अब वह फरेंदा में अपने ससुर डॉक्टर फजले हक के घर में रहता है। पुलिस की कई टीम घर में उसके परिजनों से पूछताछ की है।

लैपटॉप एवं अन्य सामान ले गई NIA

बताया जा रहा है कि युवक तल्हा खान घर पर मौजूद नहीं था। तड़के सुबह NIA द्वारा घर का सर्च वारंट लेकर घर में छापेमारी की गई। वह डॉक्टर फैजल के दामाद की खोज करने पहुंची थी। जिसमें डॉक्टर फैजल के दामाद तल्हा खान को कोर्ट की नोटिस मिली हुई है। टीम ने युवक को तत्काल कोर्ट में हाजिर कराने का आदेश दिया और लैपटॉप सील करके अपने साथ ले गई।

ससुर बोले ....मौलाना के आए मेसेज पर हुई पूछताछ

संदिग्ध युवक के ससुर डॉ फजले हक ने बताया कि कुछ माह पहले पुलिस की टीम ने उनके दामाद से पूछताछ की थी लेकिन एक बार फिर आज सुबह करीब 3 बजे एकाएक पुलिस की टीम फरेंदा स्थित उनके आवास पर पहुंची और पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि दामाद के फोन पर अलीगढ़ के मौलाना ने एक तकरीर भेजी था। जिसमें लोगों का माइंड वाश करने का मैसेज आया था। उसी के संबंध में पहले भी पूछताछ हुई थी। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। जिला पुलिस भी कोई डिटेल देने की स्थिति में नही है।

Story Loader