
महराजगंज में बाल बाल बचे वनकर्मी, लकड़ी तस्करों द्वारा पिकअप चढ़ाने की कोशिश
Mahrajganjnews: जिले से एक बड़ी खबर सुनने में आ रही है , बुधवार की शाम यहां फरेंदा थाना क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं ने वनकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाकर जान लेने की कोशिश की है। मामला सोहगीबरवा वन क्षेत्र का है।
रोकने पर पिकअप से कुचलने की कोशिश
बताया जा रहा है कि लकड़ी तस्कर प्रतिबंधित साखू की लकड़ी पिकअप में लेकर जा रहे थे। ड्यूटी पर मौजूद वन विभाग की टीम ने जब रोकने का इशारा किया तो बेखौफ तस्कर साखू लदी गाड़ी लिए तेजी से निकल गए। संयोग ठीक था की सतर्क वनकर्मी फौरन दौड़ कर किनारे चले गए नही तो एक बड़ी दुर्घटना हो गई होती।
पिकअप से 20 बोटा साखू की लकड़ी बरामद
जानकारी के मुताबिक वन दरोगा क्षेत्र में बुधवार शाम को गश्त कर रहे थे। इसी बीच प्रतिबंधित साखू से भरी पिकअप जाती हुई दिखी। वन विभाग की टीम ने पिकअप रोकने का इशारा किया। इस पर चालक ने पिकअप की रफ्तार बढ़ा दी। वन दरोगा ने बताया कि पिकअप चालक ने उन लोगों पर पिकअप चढ़ाकर जान से मार देने की कोशिश की। उन्होंने किसी प्रकार से अपनी जान बचाई।वन विभाग की टीम ने पिकअप समेत तस्करी कर ले जा रहे साखू की 10 बोटा लकड़ी बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही चालक सहित 6 अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए टीम गठित कर वन तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान रेंजर टीएन त्रिपाठी, अरुण सिंह , उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अनिल सिंह, अवधराज यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Published on:
28 Sept 2023 10:59 am

बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
