
बरसात के पानी को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत
महराजगंज. पिचरूखी गांव में शनिवार को बरसात का पानी गिरने को लेकर दो पक्षो में हुए मारपीट में घायल एक युवक ने देर रात दम तोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के भाई के तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज एक महिला को जेल भेज दिया।
फरेंदा थाना क्षेत्र के पिचरूखी गांव निवासी घनश्याम के घर का बरसात का पानी देवी प्रसाद के दिवाल पर गिर रहा था। जिस पर देवी प्रसाद ने अपने दिवार पर पॉलिथीन लगा दिया। उसके बाद घनश्याम के घर की एक महिला द्वारा पॉलिथीन को फाड़ दिया गया। जिसको लेकर दोनों पक्षो में कहासुनी होने लगी।
देखते ही देखते दोनों पक्षो में मारपीट भी शुरू हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष से देवी प्रसाद,शैलेंद्र व अमरनाथ तथा दूसरे पक्ष से घनश्याम,तपेश्वर,बनवारी सहित कुछ अन्य लोगों को चोटे आई। जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद देवी प्रसाद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
यहां इलाज के दौरान देवी प्रसाद ने रात में देवी (32) दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया। इस सबंध में एसओ सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर दूसरे पक्ष के घनश्याम,तपेश्वर,बनवारी व एक महिला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या करने के प्रयास सहित कई धारा में केस दर्ज कर एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
नदी में बालक के डूबने से कोहराम
महराजगंज. नौतनवां थाना क्षेत्र कस्बा स्थित गैस गोदाम के पीछे से बह रही डंडा नदी में एक बालक के डूबने से हड़कंप मच गया। नदी में बालक के डूबने की खबर सुनकर कस्बे के लोग नदी पर उमड़ पड़े। और घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और एसएसबी के जवानों द्वारा पांच किमी की परिधि में तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब पांच बजे तीन युवक घूमते हुए गैस गोदाम के पीछे डांडा नदी के पास पहुंचे और इस दौरान आयुष वर्मा उम्र 10 वर्ष पुत्र गोपाल वर्मा निवासी राहुल नगर नौतनवा का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे चला गया। नदीं उफान पर होने के चलते समहलने का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते गहरे पानी में जाने के बाद लापता हो गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस और एसएसबी के जवानों द्वारा बालक की तलाश जारी थी।
By- यशोदा श्रीवास्तव
Published on:
05 Aug 2018 11:06 pm

बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
