17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: अप्राकृतिक संबंध बनाकर करता था ब्लैकमेल, युवक ने कर दी हत्या, जानें पूरा मामला

Mahrajganj News: मृतक युवक ने आरोपी को शराब पिलाकर अप्राकृतिक संबंध बनाए थे।

2 min read
Google source verification
Mahrajganj News

हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की महाराजगंज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसपर आरोप है कि उसके अपने ही गांव के एक युवक की हत्या की है। पुलिस की पूछताछ में हत्याआरोपी ने बताया कि समलैगिक संबंध बनाने के बाद ब्लैकमेल करने की वजह से उसने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

2 मार्च को गायब हुआ था युवक
दरअसल, बीते 2 मार्च को महाराजगंज जिले के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के आगया गांव का एक युवक गांव के कार्यक्रम में दोस्तों के साथ भोजन करने गया था, वहां से युवक वापस नहीं लौटा। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बीते 26 मार्च को अगया गांव के बाहर पोखरे के किनारे युवक की लाश बोरे में बरामद की गई थी।


यह भी पढ़ें: Video: इंसानियत मर गई! रेलवे स्टेशन पर सो रहे युवक को पुलिस ने मारी लात, वीडियो वारयल

शराब पिलाकर बनाया था अप्राकृतिक संबंध
पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर 28 मार्च को हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी ने जांच के लिए थाना पुरन्दरपुर पुलिस के साथ- साथ एसओजी और स्वाट टीम को भी लगाया था। अब पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक ने आरोपी को शराब पिलाकर अप्राकृतिक संबंध बनाए थे। इसके बाद इसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। आरोपी ने गांव के ही एक अन्य युवक के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया, इसके बाद दोनों फरार हो गए।

एसपी ने दी ये जानकारी
महाराजगंज जिले के एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ मृतक के मोबाइल को बरामद कर लिया गया है। अभी दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है।


यह भी पढ़ें: पुलिस के सामने दो शादी करने की जिद पर अड़ी महिला, कोतवाली में जमकर काटा बवाल, Video viral