महराजगंज. सोशल मीडिया में पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जमकर बवाल हो गया। पोस्ट से नाराज अल्पसंख्यक समुदाय के लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को दस बजे रात तक नौतनवा थाने को घेरे रखा । एक समुदाय के सैकड़ों लोग पूर्व बसपा नेता एजाज अहमद के नेतृत्व मे नौतनवा थाने पहुंचे। यहां सभी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ उसके गिरफ्तारी की मांग की। इस बात को लेकर थानें में घंटों तक हंगामा हुआ। बाद में एसओ ने सुबह तक आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।