20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े सैक्स रैकेट का खुलासा: सप्लायर ने कहा-नेताओं, बिल्डरों और नवधनाइयों को सप्लाई होती हैं विदेशी युवतियां

कुछ दिन पहले दो रशियन युवतियों के साथ नेपाल पुलिस के हत्थे चढ़ा था बबलू, काठमांडू है इनका ट्रांजिट प्वाइंट

2 min read
Google source verification
sex racket runner bablu open name who involve it leaders name also

बड़े सैक्स रैकेट का खुलासा: सप्लायर ने कहा-नेताओं, बिल्डरों और नवधनाइयों को सप्लाई होती हैं विदेशी युवतियां

यशोदा श्रीवास्तव
महराजगंज. नेपाल के रास्ते दिल्ली तथा मुंबई तक विदेशी युवतियों का सेैक्स रैकेट चलाने वाले बबलू सिद्दीकी ने नेपाल पुलिस के समक्ष चौकाने वाले खुलासे किए हैं। नेपाल पुलिस के एक अफसर ने बताया कि, बबलू के अनुसार दिल्ली के बिल्डरों नेताओं और नवधनाड्यों की पसंद की विदेशी युवतियां वाया नेपाल दिल्ली मुंबई तक सप्लाई की जाती है। बताया कि, विदेशी युवतियों के वैध वीजा अवधि तक वे इस धंधे में लिप्त रहती हैं और फिर काठमांडू से अपने देश वापस चली जाती हैं। बबलू ने नेपाल पुलिस को जानकारी दी कि, रशियन युवतियां इसके शौकीन लोगों की खास पसंद होती हैं।


बबलू सिद्दीकी को कुछ दिन पहले सोनौली बार्डर पार करने की फिराक में दो रशियन युवतियों के साथ नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अदालत की अनुमति से नेपाल उससे पूछ ताछ कर रही है।

नेपाल के भैरहवा के एसपी श्याम ज्ञावली ने बताया कि, इस मामले में अभी और बड़ा तथा चौकाने वाला खुलाशा होना बाकी है। नेपाल पुलिस की अलग अलग टीमें बबलू सिद्दीकी से पूछ ताछ कर रही हैं। एसपी श्याम ज्ञावली ने बताया कि, पूछ ताछ में पता चला है कि नेपाल पर्यटक के रूप घूमने टहलने आने वाली विदेशी युवतियों में रशियन उज्वेकिस्तान, किर्गिस्तान ,केन्या अफ्रिका ,चाईना की युवतियां सेक्श रैकेट का हिस्सा बनती हैं।

इनके पास पर्यटक वीजा होता है। बताया कि जिस तरह विदेशी युवतियों के सेक्श रैकेट का खुलाशा हो रहा है, उससे यह पता चलता है कि, उनका रैकेट युवतियों से संबंधित देशों तक फैला हुआ है। वहां से युवतियां जब चलती हैं तो उनका सारा खर्चा सेक्स रैकेट वहन करता है।

जैसे ही वह नेपाल पहुंचती है, उनको भारत के दिल्ली और मुंबई भेजने की तैयारी शुरू हो जाती है। इन युवतियों का वीजा नेपाल और भारत का रहता है। ये युवतियां सेक्स के धंधे में तबतक लिप्त रहती हैं जब तक उनका पर्यटक विजा का समय खत्म न हो जाय।

भारत में रशियन, उज्वेकिस्तान और किर्गिस्तान की युवतियों की माग ज्यादा है। बबलू ने सोनौली बार्डर से विदेशी युवतियों को कार से दिल्ली ले जाने वाले जोगिन्द सिह और मनू का नाम बताया है। नेपाल पुलिस इनकी तलाश में है।


बड़ी खबरें

View All

महाराजगंज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग