29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tahsildar Died in His Room: कुर्सी पर बैठे-बैठे चली गई तहसीलदार की जान, मचा हड़कंप, पुलिस ने जताई ये आशंका

Tahsildar Died in His Room: यूपी के महाराजगंज के फरेंदा तहसील स्थित सरकारी आवास में धानी सर्किल के नायब तहसीलदार शत्रुघ्न राय शुक्रवार की सुबह मृत पाए गए। वह गोरखपुर जिले के कौड़ीराम के रहने वाले थे। हार्ट अटैक की आशंका है।

less than 1 minute read
Google source verification
Tehsildar died his room sitting on chair in Maharajganj

Tahsildar Died in His Room: यूपी में महाराजगंज में कुर्सी पर बैठे-बैठे एक तहसीलदार की जान चली गई। फरेंदा तहसील स्थित सरकारी आवास में धानी सर्किल के नायब तहसीलदार शत्रुघ्न राय शुक्रवार सुबह मृत पाए गए। वह गोरखपुर जिले के कौड़ीराम के रहने वाले थे। नायब तहसीलदार शत्रुघ्न राय की तैनाती महराजगंज की धानी सर्किल में थी। वह फरेंदा तहसील परिसर स्थित सरकारी आवास में रहते थे।

सुबह आफिस नहीं पहुंचने पर एक कर्मचारी 10.30 बजे उन्हें बुलाने आवास पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज लगाने पर भी कोई हलचल नहीं हुई तो एसडीएम मदन मोहन वर्मा, तहसीलदार रामअनुज त्रिपाठी और राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। शत्रुघ्न अपनी कुर्सी पर मृत मिले। मेज पर एक पानी का मग, गिलास और दवा रखी मिली। डीएम और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: अगले 3 दिन तक यूपी के 41 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 40-50 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

सिर्फ एक साल रह गया था सेवाकाल
फरेंदा तहसील स्थित सरकारी आवास में शुक्रवार को मृत मिले धानी सर्किल के नायब तहसीलदार शत्रुघ्न राय जुलाई-2022 में यहां स्थानांतरित होकर आए थे। तीन माह की ट्रेनिग के बाद इन्हें नायब तहसीलदार धानी बनाया गया था। 21 जून-2024 को ही ये सेवानिवृत्त होने वाले थे।

एक दिन पहले योगाभ्यास में हुए थे शामिल
राजस्व कर्मियों के अनुसार नायब तहसीलदार शत्रुघ्न राय 15 जून को योगाभ्यास में शामिल हुए थे। सूत्रों के अनुसार कोई खास बीमारी नहीं थी। मेज पर बुखार की दवा थी।

Story Loader