
बीए की परीक्षा देने गई पत्नी प्रेमी संग हुई फरार, पति करता रहा उसके आने का इंतजार
महराजगंज. एक पखवाड़ तक अपनी पत्नी की तलाशकर थक चुके पति ने पुलिस को तहरीर देकर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाया है। कहा कि, बीए की परीक्षा देने गई उसकी पत्नी को वहीं से भगा ले जाया गया। तब से मैं उसे ढूढ़ता रहा और उसके आने का इंतजार करता रहा।
घटना दो अप्रेैल की है। कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव की 25 वर्षीय विवाहिता जिला मुख्यालय पर एक डिग्री कालेज में बीए फाइनल की परीक्षा देने आ रही थी।परीक्षा देने के बीच में ही दो अप्रेल को वह किसी के संग फरार हो गई।विवाहिता के पति ने थाने में तहरीर देकर पत्नी की तलाश करने का अनुरोध किया है।पति का कहना है कि, जब वह परीक्षा केंद्र पर अपनी पत्नी को लिवाने गया तो वह नहीं मिली।लोगों से पूछताछ में पता चला कि वह बाइक से एक युवक के साथ गई है।पति ने कोतवाली में तहरीर देकर एक युवक पर अपनी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है।कोतवाल रामवदन मौर्य का कहना है कि विवाहिता की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
परिजनों के विरोध के बावजूद प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी
महराजगंज।निचलौल नगर पंचायत अध्यक्ष की पहल पर प्रेमी युगल के परिजनों ने शादी के लिए हामी भरी लिहाजा कसबे के एक मंदिर में प्रेमी युगल की शादी संपन्न हुई।
निचलौल कसबे के लोहिया नगर वार्ड के रहने वाले 24 वर्षीय दीलीप गौड़ व उसी वार्ड की बीए की छात्रा दुर्गावती एक दूसरे से प्रेम करते थे।दोनों ने गुपचुप तरीके से विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया फिर कोर्ट में शादी कर ली।
इस रस्म के बाद दोनों ने रामजानकी मंदिर में शादी करने का निश्चय किया लिहाजा बुधवार को वे पूरी तैयारी से मंदिर पहुंचे।
इसकी भनक जब दोनों के परिवार वालों को हुई तो वे भी मंदिर पहुंचे और शादी का विरोध करने लगे। लेकिन प्रेमी युगल शादी की जिद पर अड़े थे।मामला गंभीर होता देख नगर पंचायत के अध्यक्ष विश्वनाथ मद्धेशिया ने दोनों परिजनों को समझा बुझाकर शादी के लिए राजी किया।
यह भी पढ़ें-
बीच सड़क बाइक छोड़ फरार हो गए प्रेमी युगल
महराजगंज।गड़ौरा बाजार में सड़क किनारे बाइक छोड़कर प्रेमी युगल फरार हो गए।बीती रात यह नजारा देख कसबे के लोग हैरान थे।काफी देर बाद पुलिस लावारिस हाल बाइक बरामद कर थाने ले गई।
पुलिस ने बताया कि फरेंदा क्षेत्र के प्रेमी युगल कुछ दिनों घर से फरार होकर इधर उधर भाग फिर रहे थे। फरेंदा पुलिस उन्हें तलाश रही थी।रात को वे कहीं से भागकर यहां पहुंचे और रात को बाइक सड़क किनारे खड़ीकर किसी वाहन से फरार हो गए। इस मामले में फरेंदा थाने में तहरीर पड़ी है।पुलिस उन्हें ढूंढ रही है।
input- यशोदा श्रीवास्तव
Published on:
19 Apr 2018 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
