महराजगंज. जिले के पनियरा थानाक्षेत्र के विशुनपुरा गांव के निवासी और बीते कई सालों से गोरखनाथ मंदिर में बतौर पुजारी रह रहे योगी अजयनाथ की पिटायी को चार दिन बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिटायी का आरोप सपा नेता पर है। इस पिटायी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
By Yashoda Srivastava